कानपुर(ब्यूरो)। रेलवे बोर्ड के धार्मिक व ऐतिहासिक नगरी को जोडऩे के लिए चलाई जाने वाली भारत गौरव ट्रेन कानपुर के विकास को भी एक नई रफ्तार देगा। सिटी के ऐतिहासिक स्थल बिठूर समेत अन्य टूरिस्ट प्लेस को देश में एक अलग पहचान मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक देश में चलाई जाने वाली 180 भारत गौरव ट्रेन में कानपुर व दिल्ली-हावड़ा रूट में आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन करने की संभावना जताई जा रही है। जिससे निश्चित ही कानपुर के पर्यटक स्थलों में टूरिस्ट की संख्या में इजाफा होगा।

100 करोड़ से डेवलप करने का प्लान
टूरिस्ट डिपार्टमेंट ने कानपुर के ऐतिहासिक स्थल बिठूर को अर्थ गंगा प्रोजेक्ट के तहत 100 करोड़ रुपए से डेवलप करने का प्लान पहले ही तैयार कर लिया है। जिसमें वोट क्लब, होटल्स, पर्यटक लॉज समेत अन्य सुविधाएं पर्यटकों को मुहैया होंगी। इसके अलावा रेलवे के नए प्लान ने ऐतिहासिक स्थल बिठूर के विकास में चार चांद लगाने का काम करेगा। इससे इन स्थलों में पर्यटकों की संख्या बढऩे के साथ आर्थिक विकास भी होगा।

यूपी के टूरिस्ट प्लान में सम्मलित
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के तहत यूपी में टूर प्लान में कानपुर को भी सम्मलित किया जाएगा। अभी तक यूपी के टूर प्लान में रेलवे बनारस, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, आगरा जैसे बढ़े टूरिस्ट प्लेस को सम्मलित करता था। रेलवे बोर्ड देश के धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल को जोडऩे के नए प्लान के तहत अब कानपुर के बिठूर को भी टूर प्लान में रखा जाएगा। जहां बाहर से आने वाले टूरिस्ट को भ्रमण कराया जाएगा।

संस्कृति और धरोहर को दर्शाएगा
एनसीआर सीपीआरओ डॉ। शिवम शर्मा ने बताया कि अभी तक रेलवे पैसेंजर व गुड््स ट्रेनों का संचालन करता था। अब रेलवे भारत गौरव ट्रेनों का संचालन करेगा। यह ट्रेन रूटीन नहीं बल्कि टूर के मुताबिक चलेगी। 180 भारत गौरव ट्रेनों का संचालन करने के लिए 3 हजार से अधिक कोचों को चिन्हित कर उसको नई रूप रेखा दी जाएगी। कोच के अंदर व बाहर रैपिंग के माध्यम से देश की संस्कृति व धरोहर को दर्शाया जाएगा। जो देखने अन्य ट्रेनों के कोचों की अपेक्षा अति आकर्षक होंगे।

20 कोच तक होंगे भारत गौरव में
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न टूर प्लान में चलाई जाने वाली यह भारत गौरव ट्रेन में 14 से 20 कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन को किराए में लेने वाली कंपनी या फिर आईआरसीटीसी अपनी बुकिंग के मुताबिक ही ट्रेन में कौन से क्लास केकितने कोच लगाए जाएंगे। इसका निर्णय करेगी। उन्होने बताया कि ट्रेन को किराए में लेने के लिए कंपनी एक लाख रुपए देकर कोच को रिजर्व करा सकती है। रैक सिक्योरिटी डिपॉजिट 1 लाख रुपए प्रति रैक होगी।

आंकड़े
- 190 भारत गौरव ट्रेनों का संचालन किया जाएगा
- 100 करोड़ से बिठूर का होगा डेवलपमेंट
- 1 लाख रुपए देकर रैक की बुकिंग कर सकती कंपनी
- 1 लाख रुपए रैक की सिक्योरिटी डिपॉजिट मनी कंपनी को देना होगा
- 10 लाख से अधिक टूरिस्ट साल में बढ़ेंगे बिठूर ऐतिहासिक स्थल के वर्तमान को देखते हुए


धार्मिक व ऐतिहासिक नगरी को जोडऩे के लिए रेलवे ने विशेष भारत गौरव ट्रेनों का संचालन करेगा। यूपी के टूर प्लान में अब कानपुर के ऐतिहासिक स्थल बिठूर को भी प्राथमिकता दी जाएगी। इससे निश्चित की कानपुराइट्स को काफी लाभ होगा।
डॉ। शिवम शर्मा, सीपीआरओ, एनसीआर