- कानपुर रीजन में रेलवे ने दिया 975 करोड़ टैक्स, तीसरी तिमाही में एडवांस टैक्स कलेक्शन के मामले में कानपुर जोन टॉप-10 में हुआ शामिल
KANPUR: 15 दिसंबर को तीसरी तिमाही में एडवांस टैक्स का कानपुर जोन में आंकड़ा 12 हजार करोड़ पार कर गया। इसमें सबसे ज्यादा 975 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स रेलवे की ओर से चुकाया गया। जो बीते साल के इसी समय के कलेक्शन से ज्यादा है। कानपुर रीजन में एडवांस टैक्स कलेक्शन में 18 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है। इंकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी इस बढ़ोत्तरी से गदगद हैं। अब एडवांस टैक्स के मामले में कानपुर रीजन देश के टॉप-10 रीजन में शुमार हो गया है।
टैक्स कलेक्शन में 18.9 परसेंट ग्रोथ
इंकम टैक्स विभाग में एडवांस टैक्स साल में चार बार हर तिमाही को दाखिल किया जाता है। 15 जून, 15 सितंबर, 15 दिसंबर और 15 मार्च। इस साल 15 दिसंबर को तीसरी तिमाही के एडवांस टैक्स कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं। जिसमें टैक्स कलेक्शन में 18.9 परसेंट की ग्रोथ हुई है। देश में 18 जोन में इंकम टैक्स कलेक्शन होता है। इसमें कानपुर जोन भी शामिल है। जिसके अंतर्गत उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी भी आता है। तीसरी तिमाही को कानपुर रीजन से 12,763 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स कलेक्शन हुआ है। अधिकारियों का दावा है कि इतना कलेक्शन ग्रोथ के मामले में टॉप-10 जोन में 5वें नंबर पर है।
रेलवे सबसे बड़ा कॉट्रीब्यूटर
एडवांस टैक्स कलेक्शन के मामले में बड़े प्लेयर्स की बात करें तो केंद्रीय संस्थानों के सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन इस बार हुआ है। इसमें भी रेलवे से सिर्फ कानपुर रीजन में ही 975.6 करोड़ रुपए एडवांस रिटर्न फाइल किया गया है। जबकि इसी अवधि में बीते साल यह रकम 971.8 करोड़ रुपए थी।
फैक्ट फाइल-
6 लाख- से ज्यादा लोगों ने इंकम टैक्स रिटर्न फाइल किया साल 2017-18 में कानपुर में
9504- कंपनियों ने इंकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया कानपुर रीजन से
975.6- करोड़ रुपए एडवांस टैक्स जमा किया गया तीसरी तिमाही में रेलवे की ओर से
-----------------
कानपुर जिले में इंकम टैक्स कलेक्शन
2017-18- 3932.5 करोड़ रुपए
2016-17- 4474.3 करोड़ रुपए
2015-16- 3568.9 करोड़ रुपए