इस जीत के साथ उन्होंने ये खिताब छह बार जीतने वाले ब्योन बोग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रफायल नडाल ने विश्व में पहली वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-4, 6-3, 2-6, 7-5 से हराया। इस हार के साथ ही जोकोविच का एक ही समय पर चारों ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना अधूरा रह गया।
बारिश से रुका खेल
फ्रेंच ओपन का पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला रविवार को शुरू हुआ, लेकिन बारिश के चलते उसे बीच में ही रोकना पड़ा और ये सोमवार को खत्म हुआ। रविवार का खेल खत्म होने तक 26 वर्षीय नडाल ने अच्छी बढ़त बनाते हुए 6-4 6-3 2-6 1-2 से जोकोविच से आगे चल रहे थे।
नडाल के दो सेट जीतकर आगे होने के बावजूद जोकोविच ने बेहतरीन वापसी की थी और सोमवार की सुबह मैच के नतीजे के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल था। लेकिन नडाल ने खेल की सधी शुरुआत की और जल्दी ही जीत अपने नाम कर ली। इससे पहले यह दोनों तीन बार 2006, 2007 और 2008 में रोलां गेरों पर एक दूसरे से भिड़ चुके हैं और तीनों बार नडाल की सीधे सेटों में जीत हुई है।
फ्रेंच ओपन टेनिस के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब फाइनल एक दिन में पूरा नहीं किया जा सका है। इससे पहले 1973 में बारिश के कारण स्थगित हुए फ़ाइनल में रोमानिया के इली नासतासे ने यूगोस्लाविया के निकी पिलिच को हराया था। ये रफायल नडाल की 11वीं ग्रेंड स्लैम जीत है। नडाल से ज्यादा पुरुश एकल ग्ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ियों में रॉजर फेडरर (16), पीट सैम्प्रस (14) और रॉय एमरसन (12) हैं।
International News inextlive from World News Desk