25 साल की उम्र में हुई थी आसीन
एलिजाबेथ द्वितीय ने छह फरवरी, 1952 को 25 साल की उम्र में राजगद्दी पर आसीन हुई थीं। उन्होंने हाल की सभी मशहूर हस्तियों से मुलाकात की है जिनमें भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा शामिल हैं।
वह शाम पांच बजकर 30 मिनट (स्थानीय समय) पर औपचारिक रूप से देश पर सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाली राजाध्यक्ष हो गयीं। उनका शासन 63 वर्ष और सात महीने का हो गया है। यह समय 23 हजार 226 दिन, 16 घंटे और करीब 30 मिनट का है।
पीएम ने दी बधाई
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने 89 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ को बधाई देते हुए उन्हें ‘स्थिरता की चट्टान’ बताया। उन्होंने कहा कि देश के प्रति उनका शासन एक तरह से विनम्र युग रहा है। इस दौरान काफी कुछ बदला है।
International News inextlive from World News Desk