- डिपार्टमेंट ऑफ न्यू मीडिया के तहत शुरू किए जाएंगे छह नए कोर्स

-कार्यपरिषद में लगी मुहर, अब कोर्स डिजाइन किए जाने का काम प्रारंभ

KANPUR : सीएसजेएम यूनिवर्सिटी (छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय) के पत्रकारिता विभाग का प्रसार शुरू कर दिया गया हैं। यूनिवर्सिटी कैम्पस में अब पूर्णचंद गुप्त पत्रकारिता संस्थान स्थापित किया जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ न्यू मीडिया के तहत इसमें छह से अधिक ऐसे कोर्स संचालित किए जाएंगे जो पूरी तरह प्रोफेशनल होंगे। मीडिया इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक कोर्स डिजाइन किए जा रहे हैं। यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद की मीटिंग में पूर्णचंद गुप्त पत्रकारिता संस्थान स्थापित किए जाने पर मुहर लगा दी गई।

विषय विशेषज्ञ कोर्स डिजाइन कर रहे

इस विभाग को स्थापित किए जाने की सैद्धांतिक सहमति के बाद अब निर्माण कार्य शुरू होगा। इस विभाग में क्रिएटिव राइ¨टग, पीजी डिप्लोमा इन न्यू मीडिया, वेब जर्नलिज्म व डिजिटल जर्नलिज्म के कोर्स संचालित किए जाने का प्लान बनाया गया है। इसी प्लान के तहत विषय विशेषज्ञ कोर्स डिजाइन कर रहे हैं। इन प्रोफेशनल कोर्स का समय अंतराल अलग-अलग होगा।

'' जिस प्रकार पत्रकारिता का क्षेत्र बढ़ रहा है उसे देखते हुए इस प्रकार के कोर्स की जरूरत महसूस की जा रही है जो स्टूडेंट्स को सीधे रोजगार से जोड़ें। विभिन्न विषय विशेषज्ञों व मीडिया के वरिष्ठजनों से चर्चा के बाद ऐसे कोर्स तैयार किए जाने की योजना बनाई जा रही है जिनका जुड़ाव मीडिया इंडस्ट्री से हो। तकनीकी को भी न्यू मीडिया के कोर्स में एक सब्जेक्ट के रूप में शामिल किया जाएगा.''

प्रो। विनय पाठक, कुलपति, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी

नए कोर्स: एक नजर में

- क्रिएटिव राइ¨टग

- पीजी डिप्लोमा इन न्यू मीडिया

- वेब जर्नलिज्म

- डिजिटल जर्नलिज्म