कानपुर(ब्यूरो)। पेट्रोल डीजल के बाद सीएनजी के बढ़ते दामों ने न सिर्फ प्राइवेट वाहन रखने वालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं बल्कि जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट से चलते हैं उन्हें भी बड़ा झटका लगने वाला है। टेम्पो-टैक्सी महासंघ उत्तर प्रदेश जल्द ही ऑटो व टेंपो का न्यूनतम किराया 15 रुपए करने की तैयारी कर रहा है। महासंघ के अध्यक्ष ने रीजन व स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी(एसटीए) को पत्र भेज कर किराया बढ़ाने को कहा है। महासंघ अध्यक्ष का कहना है कि अगर एसटीए किराया नही बढ़ाती है तो हम खुद किराया बढ़ा लेंगे। क्योंकि सीएनजी के दाम जिस स्तर पर पहुंच गए हैं, उसके बाद हमारे सामने कोई रास्ता नहीं है।

11 साल से नहीं किया रिवाइज
टेंपो टैक्सी महासंघ के अध्यक्ष रामगोपाल पुरी ने बताया कि टेम्पो-ऑटो व टैक्सी का किराया बढ़ाने का डिसिजन स्टेट व रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी लेती है। उन्होंने कहा कि साल 2011 के बाद से किराया रिवाइज नहीं किया है। जब सीएनजी 52 रुपए किलो थी। उसके बाद से सीएनजी के रेट व मेंटिनेंस खर्च हर साल बढ़ता जा रहा है.वर्तमान में सीएनजी के दाम 98 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। इसके बावजूद ऑटो व टेम्पो का किराया बढ़ाने पर विचार नहीं किया जा रहा है। जब कि सरकारी ट्रांसपोर्ट वाहनों का किराया बीते 10 सालों में कई बार बढ़ाया गया है।

अभी 7.56 रुपए मिनिमम फेयर
टेम्पो टैक्सी महासंघ के अध्यक्ष के मुताबिक वर्तमान में टेम्पो का न्यूनतम किराया 7.56 रुपए है। वहीं ऑटो का न्यूनतम किराया 5.46 रुपए है। उन्होंने बताया कि महासंघ के पदाधिकारियों की लंबी लड़ाई के बाद पिछले साल कानपुर आरटीओ ने स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष को टेम्पो का न्यूनतम किराया 12 रुपए प्रति किमी करने को लेकर लेटर भेजा था। जो मामला अभी भी स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के पास है। इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।

15 दिन का का अल्टीमेटम
टेंपो टैक्सी महासंघ ने ऑटो व टेम्पो का न्यूनतम किराया 7.56 रुपए से बढ़ाकर 15 रुपए करने को स्टेट व रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी को पत्र भेजा है। उन्होंने अधिकारियों को 15 दिनों का समय दिया है। पत्र के माध्यम से साफ कर दिया है कि 15 दिन के अंदर अगर अथॉरिटी कोई निर्णय नहीं लेती है कि महासंघ खुद बैठक कर टेम्पो व ऑटो का बढ़ा किराया तय करेगा। अध्यक्ष रामगोपाल पुरी ने अथॉरिटी से आग्रह किया है कि सीएनजी के बढ़ते दामों को देखते हुए वर्तमान रेट पर टेम्पो व ऑटो का संचालन कर पाना संभव नहीं है। आखिरकार हमारे सामने भी परिवार को पालने के लिए चुनौती है।

11 महीने में 34 रुपए बढ़े
अक्टूबर 2021 64 रुपए प्रति किलो
दिसंबर 2021 68 रुपए
6 अप्रैल 2022 78 रुपए
7 अप्रैल 2022 80 रुपए
14 अप्रैल 2022 83 रुपए
15 मई 2022 85 रुपए
21 मई 2022 87 रुपए
11 जुलाई 2022 92 रुपए
2 अगस्त 2022 98 रुपए
--------------------


7.56 रुपए न्यूनतम किराया टेम्पो का
5.46 रुपए न्यूनतम किराया ऑटो का
15 रुपए न्यनतम किराया करने का प्रस्ताव
3 हजार टेम्पो कानपुर में रजिस्टर्ड
35 सौ के करीब ऑटो कानपुर में रजिस्टर्ड
70 बसें प्राइवेट ऑपरेटर्स की सिटी ट्रांसपोर्ट में
------------
11 साल से टेम्पो व ऑटो के किराए में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। जब कि सीएनजी के रेट व गाडिय़ों का मेंटिनेंस दोगुना हो चुका है। अगर अर्थारिटी 15 दिन में अगर कोई निर्णय नहीं लेती है तो हम लोग स्वयं किराया बढ़ा देंगे।
शिवगोपाल पुरी, अध्यक्ष, टेंपो टैक्सी महासंघ यूपी