कानपुर (ब्यूरो)। ईडी ने भले ही विधायक इरफान सोलंकी और उनके परिजनों पर अब छापेमारी शुरू की हो लेकिन पुलिस और लोकल एजेंसियों का शिकंजा सोलंकी परिवार पर लंबे समय से कसा हुआ है। अवैध कमाई से खड़ी की गईं लगभग 200 करोड़ की संपत्तियां सीज की जा चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक, इरफान और उनके भाई रिजवान ने 10 सालों में टेनरी से लेकर कई बड़े बिजनेस शुरू किए। वहीं शहर के अंदर जाजमऊ और आर्यनगर समेत कई बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट में भी करोड़ों रुपए का इनवेस्ट किया। इतना पैसा कहां से आया, कैसे कमाया गया? इसको लेकर ईडी ने भी अब जांच शुरू की है।

कानपुर से नोयडा तक
विधायक, उनके भाई रिजवान और उनकी पत्नी के नाम पर स्वर्ण जयंती विस्तार योजना में 300 वर्ग मीटर के 3 प्लॉट हैं। इसके साथ ही विधायक के नाम पर गाजियाबाद में 300 वर्गमीटर का प्लॉट, ग्रेटर नोएडा स्थित फ्लैट समेत 25 से 30 करोड़ की संपत्तियां है। विधायक इरफान के साथी रहे बिल्डर हाजी वसी के चमनगंज के भान्नापुरवा स्थित घर पर भी ईडी ने छापेमारी की है। दरअसल, हाजी वसी की कंपनी मेराज कंस्ट्रक्शन में इरफान की पत्नी डायरेक्टर हैं। इसलिए उनके ठिकानों पर भी ईडी पहुंची। हाजी वसी 3 जून कानपुर हिंसा के मामले में फंडिंग के मामले में भी आरोपी बनाया गया था।

इरफान की गैंग में शौकत
विधायक के पेचबाग स्थित पुराने मकान पर भी ईडी की टीमें मौजूद रहीं। यहां पर भी आय और खर्च से संबंधित दस्तावेज खंगाले गए। ईडी की एक टीम कानपुर के ग्वालटोली में रहने वाले सपा नेत्री नूरी के घर भी पहुंची है। नूरी के पिता शौकत अली इरफान के बेहद करीबी माने जाते हैं। इरफान की गैंग में भी शौकत अली शामिल हैं। इरफान और शौकत के बीच कारोबारी रिश्ते भी हैं। पुलिस ने बीते साल शौकत के अपार्टमेंट भी सील किए थे। टीम ने नूरी शौकत को गाड़ी में बिठा लिया और गुप्त स्थान पर पूछताछ की।

इंवेस्टिगेशन अभी जारी
नूरी शौकत के घर सुबह ही ईडी की टीम पहुंची थी। सीआरपीएफ बाहर तैनात थी। किसी को भी अंदर बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। फैमिली मेंबर्स ने बताया कि मेरे घर में बच्चा एडमिट है, मदर फीडिंग की जरूरत है। इसलिए मैंने टीम से हॉस्पिटल जाने की परमिशन मांगी थी, परमिशन मंजूर हो गई। मदर को बच्चे के पास भेजा गया है। नूरी शौकत के भाई अशरफ अली उर्फ शेखू ने मीडिया कर्मियों को जानकारी दी कि घर में केवल मां है, नूरी को कहीं दूसरी जगह ले जाकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि सुबह साढ़े छह बजे टीम आई थी। मोबाइल जमा करा लिए थे। इनवेस्टिगेशन जारी है।