- शातिर सोनू सरदार को मिल चुकी जमानत पर उस पर और उसके साथियों पर कसा पुलिस का शिकंजा
KANPUR: शातिर बुकी सोनू सरदार को भले ही जमानत मिल गई हो लेकिन पुलिस का शिकंजा लगातार सोनू पर कस रहा है। पुलिस ने सोनू की जयपुर, गुजरात और कानपुर की संपत्तियों की लिस्टिंग शुरू कर दी है। सट्टे से बनाई गई संपत्ति जब्त करने की तैयारी पुलिस कर रही है। आईपीएल को दौरान एक दिन में 22 करोड़ रुपये का सट्टा करने वाला सोनू सरदार पुलिस के हत्थे तो चढ़ गया लेकिन पुलिस उसे जेल न भेज पाई। कोर्ट पहुंचते ही सोनू की जमानत हो गई थी। फ्राइडे देर शाम सट्टा ¨कग सोनू सरदार और उसके साथियों के खिलाफ फजलगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। अब एक्ट के तहत सोनू और उसके साथियों की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति जब्त कराई जाएगी। इसके लिए संपत्ति का ब्योरा तैयार किया जा रहा है।
लैपटॉप से जुटाइर् जानकारी
सोनू सरदार के लैपटॉप और मोबाइल से जो जानकारियां इकट्ठा की गई हैं, उनके मुताबिक उसके संपर्क में कितने लोग आए हैं.उनका पता चल गया है। साथ ही किस किस जिले में सोनू और उसके साथियों की संपत्ति है। पुलिस की फोरेंसिक टीमों ने सोनू और उसके साथियों का ब्यौरा इकट्ठा कर लिया है।