(कानपुर ब्यूरो) डॉ। राजेश कुमार द्विवेदी को सीडीसी के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया। अभी तक कार्यवाहक थे। वहीं दीन दयाल अनुसंधान केंद्र के निदेशक पद की नियुक्ति के लिए पात्रता पर अनुमोदन किया गया। ऑब्जेक्टिव परीक्षा जनवरी में जबकि मिश्रित (ऑबजेक्टिव-सबजेक्टिव) प्रकार की परीक्षा जून में होगी। परीक्षा समिति के फैसले की संस्तुति की गई।
पुत्री को भी मृतक आश्रित का लाभ
किसी कर्मचारी की मृत्यु होने की दशा में मृतक कर्मचारी की पुत्री भी मृतक आश्रित पद के लिए योग्य होगी। इसके साथ ही तकनीकी पद की भर्ती के लिए पात्रता पर अनुमोदन किया गया। यूनिवर्सिटी के स्थायी कर्मचारियों को मानदेय प्रदान करने के लिए समिति गठित की जाएगी। कैंपस के दिव्यांग कर्मचारियों के यात्रा भत्ते में संशोधन पर अनुमोदन किया गया। मीटिंग में रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव, एग्जाम कंट्रोलर डॉ। अंजनी कुमार मिश्रा, उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ। प्रदुम्न सिंह, प्रो। सुधीर अवस्थी, प्रो। मुनीष कुमार, चीफ प्रॉक्टर प्रो। संजय स्वर्णकार, प्रो। सुधांशु पांड्या आदि लोग मौजूद रहे
दिएजाएंगे 56 गोल्ड मेडल
सीएसजेएम यूनिवर्सिटी का 36वां कॉन्वोकेशन 29 दिसंबर को होगा। इसमें 33 पीएचडी होल्डर और 56 गोल्ड मेडलिस्ट को सम्मानित किया जाएगा। ट््यूजडे को कुलपति प्रो। विनय पाठक की अध्यक्षता में इसको लेकर मीटिंग की गई।
गोद लिए गांव के बच्चें भी आमंत्रित
यूनिवर्सिटी द्वारा गोद लिए गए गांव के परिषदीय विद्यालय के आठवीं व नवीं कक्षा के स्टूडेंट्स को भी समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। डिग्री के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसका लिंक उन्हें भेज दिया जाएगा।