कानपुर (ब्यूरो)। इंडस्ट्रियल एरिया में वॉटर लॉगिंग, एनक्रोचमेंट, स्ट्रीट लाइट जैसी इंफ्रास्ट्रक्चर लेवल की प्रॉब्लम जल्द दूर होंगी। डीएम विशाख जी ने इन प्रॉब्लम को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए उद्योग बंधु के साथ बैठक की। बैठक में उद्यमियों ने इंडस्ट्रियल एरिया की समस्याओं को रखा। जिस पर डीएम ने सबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। पार्को को डवेलप कर ग्रीन बेल्ट बनाने का भी निर्देश दिया।
प्राइवेट बसों के लिए बनेगा स्टैंड
बैठक में आईआईए ने चौबेपुर फैक्ट्री एरिया में कुछ संस्थानों में वॉटर लॉगिंग की समस्या उठाई। डीएम ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई को निर्देश दिए कि अवशेष मार्ग पर सर्विस रोड बनाए जाने के लिए इंडस्ट्रियल एरिया का सर्वे कराएं। वहीं फीटा ने फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया में प्राइवेट बसों के खड़े होने से जाम की समस्या उठाई। डीएम ने आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस को संयुक्त रूप से ड्राइव चलाकर कार्रवाई करने को कहा। वहीं अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि प्राइवेट बस स्टैंड बनाए जाने के लिए जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार करें।
फैक्ट्रियों का होगा टैक्स निर्धारण
चकेरी इंडस्ट्रियल एरिया के मेन गेट पर स्ट्रीट लाइट न होने की समस्या पर डीएम ने अपर नगर आयुक्त से कारण पूछा। बताया गया कि इस काम के लिए टेंडर किया गया है। टैक्स निर्धारण की समस्या को देखते हुए रीजनल अफसर, यूपीसीडा चीफ इंजीनियर, नगर निगम को निर्देश दिए गए कि संयुक्त निरीक्षण कर फैक्ट्रियों के टैक्स निर्धारण व नगर निगम को हैंड ओवर के संबंध में कार्रवाई पूरी की जाए। वहीं पनकी इंडस्ट्रियल एरिया (साइट-2 व 3) में रैन बसेरा न होने के कारण लेबरों को होने वाली समस्या को देखते हुए तत्काल अस्थाई रैन बसेरा बनवाने को कहा। बैठक में उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र सुधीर कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल चौधरी, चीफ इंजीनियर नगर निगम व रीजनल मैनेजर यूपीसीडा समेत विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।