कानपुर (ब्यूरो) एसपी हमीरपुर ने बताया कि विष्णु बाबू दिवाकर पुत्र जियालाल को एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया। वह मूल से कानपुर देहात के थानाक्षेत्र डेरापुर के दुर्जनपुरवा गांव का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ साल से अपनी ससुराल कानपुर आउटर के सचेंडी थानाक्षेत्र के गांव सीढ़ी इटारा में परिवार के साथ तीन मंजिला आलीशान मकान में रह रहा था। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले विष्णु बाबू दिवाकर ने अपनी सफारी कार की चोरी का मुकदमा कानपुर के मूसानगर थाने में दर्ज कराने का प्रयास किया था। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो मुकदमा दर्ज कराने के लिए उसने अदालत की शरण ली।

धोखाधड़ी समेत कई मामले हैैं
हमीरपुर पुलिस ने विष्णुबाबू दिवाकर को उसी सफारी कार के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी वह चोरी होने का दावा कर रहा था। इस गाड़ी पर उसने फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी। सफारी के अंदर से पुलिस को तमंचा और कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने विष्णु बाबू के खिलाफ आम्र्स एक्ट के अलावा धोखाधड़ी की धाराओं 419 व 420 में मुकदमा दर्ज कराया है।

सचेेंडी पुलिस लेगी बी वारंट पर
सचेंडी में विष्णु बाबू दिवाकर के खिलाफ तमाम मामले दर्ज हैैं। वहीं शहर के थानों में भी अलग-अलग पांच मामले दर्ज हैैं। एडीजी भानू प्रकाश ने बताया कि बी वारंट पर आरोपी को हमीरपुर से लाया जाएगा।