कानपुर(ब्यूरो)। जीएसवीएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बेड से लेकर ओपीडी व विभिन्न जांचों के रेट निर्धारित कर दिए गए हंै। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के मुताबिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्राइवेट वार्ड का 24 घंटे का किराया 1500 रुपए रखा गया है। गौरतलब है कि हॉस्पिटल का संचालन इंस्टीट््यूट की तरह करने का निर्देश शासन से दिया गया है, इसलिए शासन ने लखनऊ की ङ्क्षकग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की तर्ज पर शुल्क निर्धारित किया है। जिसका भुगतान करने पर ही पेशेंट को सुपर स्पेशलिटी इलाज मुहैया कराया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन छह महीने के लिए मान्य
जीएसवीएम पीजीआई में 20 जनवरी से छह सुपर स्पेशियलिटी विभागों में ओपीडी और इनडोर की सुविधा शुरू की जा रही है। इसके लिए शासन के निर्देश पर केजीएमयू की तर्ज पर प्राथमिक शुल्क निर्धारित किए गए हैं। इसमें ओपीडी पंजीकरण के लिए 50 रुपये लिए जाएंगे, जो छह माह तक मान्य होंगे। पेशेंट को ओपीडी कार्ड बना कर दिया जाएगा। यहां भर्ती होने के लिए पेशेंट को 250 रुपये एडमिशन चार्ज देना पड़ेगा। इसके अलावा यहां दो तरह के बेड हैं, सेमी प्राइवेट वार्ड में दो-दो बेड के क्यूब हैं, जबकि प्राइवेट वार्ड में एक ही बेड रखा गया है। इसका शुल्क भी अलग-अलग है, सेमी प्राइवेट का 24 घंटे का शुल्क 650 रुपये और प्राइवेट वार्ड का 1500 रुपये है।

जांचों के ये रेट निर्धारित
- सीटी स्कैन का शुल्क 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये
- एमआरआई जांच के लिए पेशेंट को 3000 रुपये से लेकर 4500 रुपये
- अल्ट्रसाउंड जांच के लिए 500 रुपये और डिजिटल एक्सरे 150 रुपये

&& जीएसवीएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का संचालन संस्थान की तरह किया जाएगा। इसके लिए वहां सुपर स्पेशियलिटी इलाज भुगतान पर ही मिल सकेगा। वहां ओपीडी, भर्ती, बेड, इलाज व जांच का अलग-अलग शुल्क लिया जाएगा.&य&य
प्रो। आरके मौर्या, एसआईसी, हैलट अस्पताल