सेंट्रल लंदन में स्थित इस महल में कई अपार्टमेंट है जिनमें से 1 ए में उनके रहने की उम्मीद जताई जा रही हैं। इसी महल में प्रिंस विलियम की माँ डायना भी रहा करती थी.वे अपार्टमेंट 8 में रहा करती थी और प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी ने भी अपना बचपन भी वहीं गुज़ारा है।
1 ए पहले रानी एलिज़ाबेथ की बहन राजकुमारी मार्ग्रट का घर हुआ करता था। हालांकि ड्यूक और डचेस के रहने लायक इस अपार्टमेंट को बनाने के लिए इसमें सुधार किए जाएंगे इसलिए वे दो साल बाद ही इसमें रहने जाएंगे।
मारगरेट और लॉर्ड स्नोडोन इसी अपार्टमेंट में साल 1960 से रह रहे है जब उनकी शादी हुई थी। अपने पति से 1978 में तलाक़ होने के बाद वे इसी अपार्टमेंट में रही और 2002 में उनकी मौत के बाद इसके कई कामों में इस्तेमाल किया गया।
सुधार और ख़र्च
इस अपार्टमेंट में कई तरह के काम किए जाने है जिसमें बड़ी मात्रा में एसबेस्टेस को हटाना , हीटिंग और गर्म पानी करने वाली प्रणाली की मरम्मत के साथ साथ इलैक्ट्रिकल वॉयरिंग में को भी ठीक करना शामिल है।
इन सभी कामों में ख़र्च कितना आएगा उसका पता नहीं चल पाया है क्योंकि इसे लेकर अभी तक कोई सर्वेक्षण नहीं किया गया है। इस काम में जो ख़र्च आएगा उसका वहन सरकार करेगी। दरअसल सरकार के एक विशेष सहायता बजट से शाही घरानों को राशि दी जाती है ताकि वे अपने घरों का रख-रखाव कर सके।
ड्यूक और डचेस फिलहाल केनसिंगटन महल में ही एक छोटी हिस्से में रह रहे हैं.ये उम्मीद की जा रही है कि जब ड्यूक और ड्चेस अपने नए अपार्टमेंट में चले जाएंगे तो उनके भाई प्रिंस हैरी वहाँ रहने चले जाएंगें।
International News inextlive from World News Desk