कानपुर (ब्यूरो) चुनावी जनसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 फरवरी को शहजादपुर आ रहे। ऐसे में जो बुजुर्ग हैं उन्हें 32 वर्ष पहले 15 सितंबर 1989 का समय याद आ रहा। उस दिन अमराहट पंप कैनाल के उद्घाटन को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी यहां आए थे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया था। अमराहट के बुजुर्ग राममूरत व अंशुमान ङ्क्षसह बताते हैं कि हम लोगों को जब पता चला था कि प्रधानमंत्री आने वाले हैं तो सभी बेहद खुश थे। उस समय जुबानी चर्चा व रेडियो संदेश से अधिक जानकारी मिलती थी। हम लोग गए थे उस समय राजीव गांधी ने कहा था कि यह पंप कैनाल योजना क्षेत्र के किसानों के लिए लाभदायक होगी, ङ्क्षसचाई इससे बेहद आसान हो जाएगी। आपका जीवन इससे बदल जाएगा। उनके साथ उस समय के मुख्यमंत्री एनडी तिवारी भी साथ थे। प्रधानमंत्री के जाने के कई दिन बाद भी उनकी चर्चा होती रही थी। इतने वर्षों के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे इस बीच के कोई भी प्रधानमंत्री यहां नहीं आए। बगल कानपुर में तो लोग आते जाते रहे पर इधर का रूख कभी नहीं किया।
जिले में आने वाले तीसरे पीएम होंगे मोदी
इससे पहले 1980 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अकबरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने आईं थीं। उसके बाद राजीव गांधी आए और अब नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं।