कानपुर (ब्यूरो) पीएम ने कहा कि मैं जब भी कानपुर आया मां, बहन व बेटियों का आशीर्वाद मुझे खूब मिला। कानपुर मेट्रो का लोकार्पण करने पिछले दिनों आया था तो भी जमकर आशीर्वाद दिया। मैं महिलाओं की पीड़ा को समझता हूं। बिना भेदभाव बेटियों की रक्षा हो रही। मुद्रा योजना, जनधन योजना स्वयं सहायता समूह बिना गारंटी के ज्यादा पैसा बहन बेटियों को मिल रहा.घर घर शौचालय बने इस पीड़ा से मुक्ति मिली। जो आवास दिलाए गए वह भी ज्यादातर महिलाओं के नाम हैं और लाखों रुपये कीमत में घर बनता है ऐसे में उन्हें लखपति बनाया गया।


बेटियों का घर टूटने से बचाया
पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की सख्ती की वजह से मनचलों व गुंडों में डर है। मुस्लिम बेटियों को भी मनचले पहले की सरकार में परेशान करते थे लेकिन आज हिम्मत नहीं होती। पांच साल में स्कूल कॉलेज में मुस्लिम बेटियों की संख्या बढ़ी है। निरंतर उनका जीवन कैसे संवारा जाए प्रयास चल रहा। तीन तलाक पर पीएम ने दर्द बयां किया और कहा कि मैं मुस्लिम पुरुषों से कहता हूं कि मायके से खाली हाथ महिला आई तो तीन तलाक दे दिया, बाइक, घड़ी व सोने की चेन नहीं लाई तो तीन तलाक बोल दिया, छोटी छोटी बात पर तीन तलाक कह जीवन बर्बाद किया। पुरुष एक पिता का दर्द समझे व मां का दर्द समझे कि क्या गुजरती होगी। शादी बाद डर रहता था कि कब तीन तलाक हो जाए, लेकिन कानून बनने के बाद हजारों बेटियों का घर टूटने से बच रहा।