कानपुर(ब्यूरो)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के आगमन को लेकर प्रशासन जोरो शोर से तैयारियां कर रहा है। राष्ट्रपति के लिए 18 नोडल अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। ये ऑफिसर्स हर दिन शाम को अपनी रिपोर्ट डीएम को सौपेंगे। पहले दिन राष्ट्रपति मेहरबान ङ्क्षसह का पुरवा जाएंगे और दूसरे दिन हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी जाएंगे। इन दोनों ही जगहों पर हेलीपैड बनाने का काम चल रहा है।


पीडब्ल्यूडी बना रहा हेलीपैड
राष्ट्रपति के वेलकम के लिए कॉलेेज कैंप में हेलीपेड बनाए जा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी को हेलीपैड बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। यह हेलीपैड चार दिन में बनकर तैयार हो जाएगा। वह यहां 12 बजे से 12.45 बजे तक रहेंगे और फिर वहां से चकेरी एयरपोर्ट या फिर सिविल एयरोड्रम स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां से सर्किट हाउस आएंगे।

टाइमलाइन
- 24 नवंबर की सुबह 11.05 बजे राष्ट्रपति स्पेशल विमान से चकेरी एयरपोर्ट उतरेंगे
- हेलीकाप्टर से 11.35 बजे चौधरी हरमोहन ङ्क्षसह पैरा मेडिकल इंस्टीट््यूट रवाना होंगे।
- दोपहर 12 बजे से 12.45 बजे तक यहीं रहेंगे और फिर वहां से चकेरी एयरपोर्ट या फिर सिविल एयरोड्रम स्थित हेलीपैड उतरेंगे और वहां से सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे।
- शाम 5 बजे वह सर्किट हाउस में अपने करीबियों से मुलाकात करेंगे।
- 25 नवंबर को वह हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
- एयरपोर्ट या सिविल एयरोड्रम से उनका हेलीकाप्टर विवि के हेलीपैड पर उतरेगा। वह प्रोग्राम में 11 बजे से 12 बजे तक रहेंगे।
- 12.45 चकेरी एयरपोर्ट से वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।