-25 घंटे कानपुर में रहेंगे प्रेसीडेंट, सैटरडे मॉर्निग 9.30 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे, संडे को 10.30 बजे होंगे रवाना
-पीएसआईटी, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी और नगर निगम के प्रोग्राम में होंगे शामिल, मोबाइल फोन पर होगा कंप्लीट बैन
-सीएम का आना हुआ कैंसिल, नगर निगम में आने के लिए मोतीझील लॉन-2 में पार्क होंगी गाडि़यां
kanpur@inext.co.in
KANPUR : प्रेसीडेंट रामनाथ कोविंद यूं तो पूरे देश के हैं, लेकिन होमटाउन होने के कारण कानपुर के लिए उनके लिए दिल में एक खास जगह है। कानपुर आने के लिए मिलने वाले इंविटेशन को तुरंत ही स्वीकार कर लेते हैं। यही वजह है कि अपने ढाई साल के कार्यकाल में सैटरडे को वह पांचवीं बार कानपुर कानपुर में अपनों के बीच होंगे। सुबह ठीक साढ़े नौ बजे वह एयरफोर्स के विशेष विमान से चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रेसीडेंट के लिए जबरदस्त सिक्योरिटीज अरेंजमेंट्स किए गए हैं। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में लगाए गए 150 सीसीटीवी कैमरों से उनकी फ्लीट की निगरानी होगी।
शहर की फर्स्ट लेडी महापौर प्रमिला पांडेय देश के फर्स्ट सिटीजन का अभिनंदन करेंगी। पीएसआईटी, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी और नगर निगम में होने वाले प्रोग्राम में वह शिरकत करेंगे। प्रेसीडेंट के वेलकम के लिए नगर निगम को फूलों और बेहतरीन लाइटिंग से सजाया गया है। वहीं प्रोग्राम में सीएम योगी आदित्यनाथ का आना कैंसिल हो गया है। उनकी जगह पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मौजूद रहेंगे।
मोबाइल पर कंप्लीट बैन
सूत्रों के मुताबिक, प्रेसीडेंट के प्रोग्राम वाले सभी प्लेसेस पर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेगा। मोबाइल और बैग बाहर ही जमा कर लिए जाएंगे। जारी किए गए इंविटेशन और आईडी कार्ड के जरिए ही गेस्ट और पार्षदों को एंट्री मिलेगी। वहीं नगर निगम में 3 ग्रीन रूम प्रेसीडेंट, गवर्नर और डिप्टी सीएम के लिए बनाए गए हैं। केडीए में सभी के लिए सेफ हाउस बनाया गया है। दोपहर 3 बजे से नगर निगम में सिक्योरिटी फोर्सेस और पुलिस ने अपनी ड्यूटी संभाल ली। वहीं डॉग स्क्वॉयड ने सदन का कोना-कोना चेक किया।
-----------
150 कैमरों से निगरानी
स्मार्ट सिटी के तहत बने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से प्रेसीडेंट की फ्लीट पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उनके रूट पर स्मार्ट सिटी के तहत लगे 150 कैमरों से निगाह रहेगी। यूनिवर्सिटी से नगर निगम और सर्किट हाउस तक प्रेसीडेंट बाई रोड जाएंगे। वहीं नगर निगम को सीसीटीवी से हर एक कोने को कवर किया गया है। सदन कक्ष में 3 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। वहीं निगरानी के लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है।
------------
रेड कारपेट पर वेलकम
नगर निगम के विशेष नागरिक अभिनंदन प्रोग्राम को लेकर सदन को खास तरह के फूलों से सजाया गया है। वहीं रेड कारपेट पूरे सदन में बिछाई गई है। खूबसूरत रंगोली को भी वे देखेंगे। लगभग 3 लाख रुपए के फूल लगाए गए हैं। वहीं देर शाम तक सजावट को पूरा कर लिया गया।
------------
पूर्व नगर आयुक्त भी करेंगे स्वागत
नगर निगम प्रेसीडेंट के वेलकम के लिए 4 लोगों को नॉमिनेट किया गया है। इसमें चौंकाने वाला नाम पूर्व नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा का भी है। इनके साथ महापौर प्रमिला पांडेय, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी और बीजेपी के पूर्व विभाग संगठन मंत्री अखिलेश बाजपेई प्रेसीडेंट का वेलकम करेंगे। वहीं प्रोग्राम का संचालन नगर निगम से रिटायर हो चुके राजीव शुक्ला करेंगे।
------------
नगर निगम में 30 मिनट रुकेंगे
-4.10 बजे प्रेसीडेंट नगर निगम पहुंचेंगे
-4.11 बजे सदन में पहुंचेंगे और राष्ट्रगान शुरू होगा
-4.12 बजे महापौर वेलकम स्पीच पढ़ेंगी
-4.15 से 4.18 बजे प्रेसीडेंट का सम्मान समारोह
-4.18 बजे डिप्टी सीएम स्पीच देंगे
-4.21 बजे गवर्नर आनंदीबेन पटेल स्पीच देंगी
-4.24 से 15 मिनट तक प्रेसीडेंट संबोधित करेंगे
-4.40 बजे प्रेसीडेंट सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे
--------------
ये है प्रेसीडेंट का फुल शेड्यूल
30 नवंबर
-9.30 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे
-9.40 बजे हेलिकॉप्टर से पीएसआईटी के लिए रवाना होंगे
-10.20 बजे पीएसआईटी कॉलेज ऑडिटोरियम पहुंचेंगे।
-10.30 से 11.30 बजे तक प्रोग्राम की अध्यक्षता करेंगे।
-11.50 बजे पीएसआईटी से यूनिवर्सिटी के लिए उड़ान भरेंगे
-12.10 बजे यूनिवर्सिटी हेलिपैड पर लैंड करेंगे
-12.25 से 12.40 का टाइम यूनिवर्सिटी में रिजर्व रखा गया है
-12.30 से 1.40 बजे फर्स्ट एल्युमनी फंक्शन का इनॉग्रेशन करेंगे
-1.40 से 4 बजे तक यूनिवर्सिटी में लोगों से मिलेंगे और लंच लेंगे
-4.10 से 4.40 बजे तक नगर निगम नागरिक अभिनंदन में रहेंगे
-5.05 बजे सर्किट हाउस बाई रोड पहुंचेंगे
-5.05 से 6 बजे तक प्रेसीडेंट रेस्ट करेंगे
-6 से 8 बजे तक रिलेटिव्स के साथ हाई टी और डिनर करेंगे
-------------
1 दिसंबर
-8.30 बजे का टाइम बे्रेकफास्ट के लिए रहेगा
-9 से 10 बजे के बीच लोगों से मुलाकात करेंगे
-10 बजे चकेरी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
-10.30 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
------------