-हेल्थ डिपार्टमेंट ने डाटा जुटाना किया शुरू, जिला सांख्यिकी अधिकारी से मांगी 50 से ज्यादा उम्र के लोगों की जानकारी
-2011 की सेंसस से लिया जाएगा डाटा, तीसरे फेज के वैक्सीनेशन में शहर की 30 फीसदी आबादी को लगाई जाएगी वैक्सीन
KANPUR : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने वाली वैक्सीन को लगाने के फेज-1 और फेज-2 के बाद अब हेल्थ डिपार्टमेंट ने फेज-3 के लिए भी काम शुरू शुरू कर दिया है। फेज-3 में शहर में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जोकि शहर की आबादी का 30 फीसदी तक का हिस्सा है। ऐसे लोगों का डाटा जुटाने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने जिला सांख्यिकी अधिकारी से डाटा मांगा है। साथ ही नेशनल सेंसेस के आधार पर भी 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की पहचान की जाएगी।
मार्च से शुरू होगा फेज-3
सिटी में कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी। अब फेज-2 चल रहा है। जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। इनका वैक्सीनेशन 15 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट फेज-3 के तहत वैक्सीनेशन शुरू करेगा। जिसमें शहर में रहने वाले 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस बाबत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस अमित मोहन प्रसाद ने भी निर्देश दिए हैं जिसके बाद विभाग के अधिकारी डाटा जुटाने में लग गए हैं।
2011 की सेंसस से लेंगे डाटा
एडिश्नल डायरेक्टर हेल्थ कानपुर मंडल डॉ.जीके मिश्र ने जानकारी दी कि 2011 की जनसंख्या के हिसाब से जिले में 1.20 परसेंट ग्रोथ रेट मिला है। हांलाकि शासन ने 2 परसेंट ग्रोथ रेट के हिसाब से 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का डाटा जुटाने के लिए कहा है। इस हिसाब से शहर की 30 फीसदी आबादी को वैक्सीन लगाए जाने की संभावना है।
----------------
कोविशील्ड के 19 हजार डोज मिले
तीन दिन पहले मुंबई की फ्लाइट से कानपुर मंडल के लिए भेजी गई कोविशील्ड वैक्सीन का जिलेवार अलॉटमेंट शासन से आ गया है। जिसके तहत 37000 डोज में से कानपुर को 19 हजार डोज का कोटा मिला है। जोकि सर्वाधिक है। इसे मंडलीय कोल्ड चेन से रामादेवी स्थित कानपुर की वैक्सीन कोल्ड चेन में रखवा दिया गया है। मालूम हो कि कानपुर को अब तक 2.40 लाख डोज मिल चुके हैं। इसमें कोविशील्ड के अलावा कोवैक्सीन के 37,860 डोज भी शामिल हैं।
----------------------