कानपुर (ब्यूरो) इरफान पर प्लाट विवाद, कूटरचित आधार कार्ड से हवाई यात्रा, रंगदारी, गैंगस्टर एक्ट, जमीन पर कब्जा और धमकाने के दो मुकदमों के अलावा पुराने तस्करा पर सरकारी काम में बाधा डालने और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हुए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त इन सभी मामलों के विवेचकों, एसआईटी से जुड़े सदस्यों व अधिकारियों के साथ बैठक की। जल्द से जल्द चार्जशीट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही विधायक के खिलाफ आई शिकायतों की समीक्षा भी की। अब तक करीब 52 शिकायती पत्र पुलिस के पास पहुंच चुके हैं, जिसमें तीन में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। इस दौरान एसआईटी ने बताया कि तीन अन्य मामलों में भी मुकदमे दर्ज हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस विधिक राय लेने के बाद ही कोई फैसला करेगी।
आज अदालत में पेश हो सकते
महाराजगंज जिला कारागार में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी को बुधवार को अदालत में पेश किया जा सकता है। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता अकील अहमद द्वारा सपा विधायक, उनके भाई रिजवान और पूर्व पार्षद मुरसलीन खान उर्फ भोलू के खिलाफ रंगदारी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी मामले में विधायक की कानपुर कोर्ट में पेशी होनी है। मौसम ने साथ दिया तो विधायक को कोर्ट में पेश किया जाएगा है। इसी पेशी के दौरान विधायक के खिलाफ पिछले दिनों दर्ज मुकदमों को लेकर भी रिमांड लिया जाएगा यानी कोर्ट को तीन नए मुकदमे दर्ज होने की जानकारी दी जाएगी।
52 शिकायती पत्र इरफान के खिलाफ पुलिस को मिले
17 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं इरफान सोलंकी के खिलाफ
08 मुकदमे प्लॉट विवाद के बाद दर्ज हो चुके हैं
3 मुकदमे और दर्ज करने की तैयारी में पुलिस
अब तक करीब