कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन में आपकी ट्रेन देर रात आ रही है और आपको स्टेशन से 10, 15 किमी दूर अपने घर जाना है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। 9 साल से बंद चल रही प्रीपेड टैक्सी बुकिंग सर्विस रेलवे फिर से शुरू करने जा रहा है। प्रीपेड बूथ से आप ऑटो व टैक्सी बुक कर सकेंगे। यहां सिर्फ उन्हीं ऑटो-टैक्सी वालों को एंट्री दी जाएगी जिनकी गाडिय़ां रजिस्र्ड होंगी। ड्राइवर से लेकर गाड़ी का पूरा डिटेल जीआरपी के पास मौजूद रहेगा। जिससे न सेफ्टी को लेकर कोई खतरा रहेगा और न मनमाने किराये की टेंशन।
मनमाने किराया पर अंकुश
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दूसरे शहरों, प्रदेशों से आने वाले अंजान पैसेंजर्स से टैक्सी व ऑटो चालक मनमाना किराया वसूल लेते हैं। क्योंकि देर रात स्टेशन परिसर में ऑटो व टैक्सी की संख्या नाम मात्र ही होती है। लिहाजा पैसेंजर्स की मजबूरी का फायदा उठाते हुए वह मनचाहे किराए की वसूली करते हैं। प्रीपेड बूथ सेवा शुरू होने से ऑटो व टैक्सी चालकों की मनमानी पर लगाम लग जाएगी।
सुरक्षित पहुंच सकेंग घर
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर प्रीपेड बूथ की सेवा नौ साल से बंद है। जीआरपी पर वसूली के आरोपों के चलते रेलवे ने इस सेवा को बंद करा दिया था। बीते दिनों स्टेशन से टैक्सी व ऑटो बुक करने वाले पैसेंजर्स के साथ घटी लूट की घटनाओं को देखते हुए रेलवे ने यह सविर्स फिर शुरू करने का फैसला लिया है। जिससे पैसेंजर्स स्टेशन से सुरक्षित अपने घर तक पहुंच सकें। इस सेवा से सबसे अधिक लाभ देर रात ट्रेन से स्टेशन पहुंचने वाले पैसेंजर्स, अकेले जर्नी करने वाली लेडी पैसेंजर्स व सीनियर सिटीजन को मिलेगा।
किराया की लिस्ट होगी तैयार
जीआरपी अधिकारियों के मुताबिक कानपुर सेंट्रल स्टेशन से नौबस्ता, किदवईनगर, कल्याणपुर, चकेरी, सर्वोदयनगर, सिविल लाइन, फजलगंज, बर्रा आदि इलाकों का किराया निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले भी किराया निर्धारित था। जिसकी लिस्ट उनके पास है लेकिन बीते नौ सालों में डीजल, पेट्रोल व सीएनजी की बढ़ी कीमतों को देखते हुए किराए की नई लिस्ट तैयार की जाएगी।
300 से अधिक ऑटो-टैक्सी रजिस्टर्ड
कानपुर सेंट्रल स्टेशन से संचालित लगभग 300 ऑटो व टैक्सी रेलवे के कॉमर्शियल डिपार्टमेंट में रजिस्टर्ड है। जिसमें गाडिय़ों के साथ ड्राइवर्स का भी पूरा विवरण रेलवे के पास मौजूद है। प्रीपेड बूथ संचालित होने के बाद बाहर संचालित होने वाली ऑटो व टेंपो स्टेशन से संचालित नहीं हो पाएंगे। स्टेशन के स्टैंड में सिर्फ रजिस्टर्ड ऑटो व टेंपो ही खड़े हो सकेंगे।कोट
पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है। रेल पैसेंजर्स की सेफ्टी ही रेलवे की प्राथमिकता है। यह सेवा जल्द शुरू करने की प्लानिंग चल रही है।
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन