- शहर आई राज्यमंत्री स्वाती सिंह ने प्रबल प्रोजेक्ट को सराहा
- प्रदेश में लागू होगी योजना, पुलिस कर्मियों की होगी ट्रेनिंग
KANPUR : घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं के लिए डीसीपी साउथ व महिला अपराध निवारण टीम के बनाए गए प्रबल प्रतिक्रिया प्रोजेक्ट के बारे में शहर आईं महिला कल्याण, बाल विकास व पुष्टाहार राज्यमंत्री स्वाती सिंह ने विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पुलिस कमिश्नर और डीसीपी साउथ के साथ बैठकर चर्चा करने के साथ ही इस प्रोजेक्ट को महिला हेल्पलाइन 181 से जोड़ने के लिए कहा।
कैसे काम करता है?
डीसीपी साउथ ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में उन महिलाओं को चिन्हित किया गया है जो घरेलू हिंसा का शिकार हुई है और जिन्होंने दो या उससे ज्यादा बार डॉयल 112 में फोन करके शिकायत दर्ज कराई है। उनके यहां पीआरवी भेजी जाएगी। जिनसे वह पीडि़त है उनकी काउंसलिंग होगी। महिला का रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही उनसे लगातार कॉल और वीडियो कॉल के जरिए फीडबैक लिया जाएगा।
पुलिसकर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग
डीसीपी ने बताया इस योजना के प्रमुख बिन्दुओं में पीआरवी में शामिल महिला और पुरुष की ट्रेनिंग, एंटीडोमेस्टिक सेल का गठन, 181 व महिला आयोग के साथ आपसी तालमेल, पीडि़ता की समस्या का रजिस्ट्रेशन सहित अन्य चीजें हैं। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने राज्यमंत्री को पीआरवी का एक मॉडल भेंट किया।