कानपुर (ब्यूरो)। गर्मी आते ही एकबार फिर कानपुराइट्स को पॉवर क्राइसिस का सामना करना पड़ रहा है। बिजली संकट के कारण लोगों को न तो दिन में सुकून मिल पा रहा है और न ही रात को चैन की नींद सो पा रहे हैं। ये हाल तब है जबकि आईपीडीएस के अंतर्गत पॉवर सप्लाई सिस्टम को 477 करोड़ की डोज दी जा चुकी है। जिनसे नए सबस्टेशन, पुराने सबस्टेशंस का माडर्नाइजेशन व कैपेसिटी इनहेंसमेंट, नई लाइनें, नए ट्रांसफॉर्मर आदि वर्क शामिल थे। आईपीडीएस प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद भी लगभग हर वर्ष बिजनेस प्लान आदि प्रोजेक्ट के अंतर्गत में करोड़ों के कार्य हो रहे हैं। बावजूद इसके कानपुराइट्स को पॉवर क्राइसिस से छुटकारा नहीं मिल रहा है।


650 मेगावॉट
गर्मी के तेवर लगातार सख्त बने हुए हैं। मंडे को पॉवर की डिमांड बढक़र 650 मेगावॉट तक पहुंच गई। जबरदस्त गर्मी के आगे पंखे-कूलर राहत नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में भी केस्को सुबह से लेकर शाम 8-8 घंटे का पॉवर शटडाउन ले रहा है। सुबह से शाम तक पॉवर शटडाउन के कारण लोग जबरदस्त गर्मी में बिजली के बिन बेचैन हो रहे हैं।


पॉवर दे रही शॉक
इसके बाद रही-सही कसर गर्मी में फाल्ट, ब्रेकडाउन की संख्या बढऩे से पूरी हो गई है। सैटरडे-संडे की रात बर्रा 2 में रात से लेकर सुबह तक बिजली गुल रही। संडे को दालमंडी सबस्टेशन से जुड़े हजारों लोगों को सुबह से शाम तक बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ा। यह सिलसिला मंडे को भी जारी रहा। शिवकटरा, हरजेन्दर नगर में सुबह से शाम तक लगातार 10 घंटे से अधिक बिजली गुल रही। वहीं गोविन्द नगर के एक हिस्से में भी 7 घंटे तक बिजली गुल रही। रामपुरम में दोपहर से शाम तक लाइट गायब रही। पॉवर कट को लेकर सोनिया कपूर, अरविन्द कुमार, ज्योति शर्मा आदि लगातार शिकायत करते रहे।


बिजनेस प्लान में भी मिल रहे
वर्ष 2019-20 में इंटीग्र्रेटेड पॉवर डेवलपमेंट स्कीम में कार्य पूरे हुए। इसके बाद लगभग हर वर्ष बिजनेस प्लान के अंर्तगत 10 से लेकर 25 करोड़ के कार्य हो रहे हैं। इनमें नए ट्रांसफार्मर, नई लाइनें आदि शामिल हैं। इसी तरह स्मार्ट सिटी मिशन के अन्र्तगत 14 सबस्टेशन एरिया में 50 करोड़ से अधिक से पॉवर सप्लाई बेहतर करने के काम हुए हैं।


ब्रेकडाउन को जल्द से जल्द बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मेंटीनेंस गैंग से हटाए गए इम्प्लाइज भी रखे जा रहे हैं। ब्रेकडाउन बनाने में लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई भी की जाएगी
संजय श्रीवास्तव डायरेक्टर केस्को


आईपीडीएस पर नजर
477.38 करोड़ रुपए प्रोजेक्ट कास्ट
10 नए सबस्टेशन बनाए जा चुके हैं
40 पुराने सबस्टेशंस का माडर्नाइजेशन
8.6 किमी। लंबे 33 केवी नए फीडर आदि
21.84 किमी। लंबे 11 केवी नए फीडर आदि
439.23 किमी। एबी केबिल आदि बिछाई गई
306.25 किमी। अंडरग्र्राउंड केबिल आदि बिछाई गई
1353 नए डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर लगाए
442 डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर की क्षमतावृद्धि हुई
59 कैपेसिटर बैंक लगाए गए

केस्को के ट्विटर हैंडल पर की गई शिकायतें
रामनगर हाउसिंग सोसाइटी रामपुरम में लाइट गए 4 घंटे से अधिक हो गए हैं। -- ज्योति शर्मा


गोविन्द नगर आर ब्लाक में सुबह से लाइट गायब हैै। हर बार 1.30 घंटे में पॉवर सप्लाई नॉर्मल होने का जवाब दिया जा रहा है-- अरविन्द कुमार


शिवकटरा एरिया की लाइट सुबह 8 बजे गई थी। 12 घंटे से अधिक हो चुके हैं, लेकिन लाइट नहीं आई-- सोनिया कपूर


साकेत नगर में दोपहर से लाइट गायब है। 4 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं- दीक्षा गुप्ता, शुभम


बारासिरोही में आज की तारीख में अगर बिजली पहुंचा तो ऑफिस आकर लड्डू बांटेंगे देंगे। -- आशीष वर्मा


यहां करें शिकायत
हेल्पलाइन-18001801912
वाट्सअप- 8189045247