कानपुर (ब्यूरो)। सैटरडे को अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद संग हुई मीटिंग में इंडस्ट्रियलिस्ट ने पॉवर क्राइसिस खत्म कर दें। इंडस्ट्रीज की संख्या खुद ही बढ़ जाएंगी। एचबीटीयू परिसर स्थित संयुक्त आयुक्त उद्योग के सभागार में हुई मीटिंग में उन्होंने समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन दिया। साथ ही प्लेज पार्क की स्थापना की सलाह दी। बाद में उन्होंने सिटी की कुछ यूनिट्स भी किया।
जून में 6700 मिनट गुल रही लाइट
मीटिंग में अजय लोहिया ने कहा कि चौबेपुर ही नहीं सिटी के सभी इंडस्ट्रियल एरिया में रोज तीन से चार कट होना आम बात है। मई में 35 कट हुए और 2,400 मिनट बिजली गायब रही। वहीं जून में 56 कट हुए और 6,700 मिनट बिजली गायब रही। जून में 30 लाख रुपये का डीजल खर्च हुआ। विकास जायसवाल ने कहा कि बिजली कटौती से प्रोडक्शन की क्वालिटी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि बिजली समस्या खत्म कर दें, उद्योग खुद बढ़ जाएंगे। ऋषि कपूर ने कहा कि एक फैक्ट्री की समस्या के लिए पूरा फीडर बंद कर देते हैं। इससे जो फैक्ट्री चल सकती हैं, वे भी बंद हो जाती हैं.बलराम नरूला ने कहा कि फ्लैटेड फैक्ट्री माइक्रो सेक्टर के लिए बनाई गई थी, वह सूची यूपीएसआइसी के पास है लेकिन उस पर अमल नहीं हो रहा। उमंग अग्रवाल ने कहा कि फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया में दिन में ट्रक नहीं जा पाते हैं। आईआईए के दिनेश बरासिया ने कहा कि 2017 में जिन लोगों ने उद्योग लगाए थे, उन्होंने बाद में जब सब्सिडी के लिए आवेदन किया तो उसे रद कर दिया गया। संदीप अवस्थी ने कहा कि जिला निर्यात हब में अब कोई बैठक नहीं हो रही है.वहीं सीएलई के आरके जालान ने कहा कि मेगा लेदर क्लस्टर में ज्यादातर कार्य 31 अगस्त हो जाएंगे। बाद में अपर मुख्य सचिव ने प्लेज पार्क के संबंध में जानकारी दी और उद्यमियों को इन्हें स्थापित करने की सलाह दी। कार्यक्रम में आयुक्त एवं निदेशक राजेश कुमार, अपर आयुक्त उद्योग राज कमल यादव आदि थे।