कानपुर (ब्यूरो)। केस्को इम्प्लाइज की लापरवाही की वजह से ग्वालटोली सबस्टेशन में लगा पॉवर ट्रांसफार्मर 6 वर्ष भी नहीं चल सका। 10 एमवीए कैपेसिटी के इस ट्रांसफार्मर को डैमेज हो गया है। इसकी वजह से पॉवर ट्रांसफार्मर डैमेज होने से ग्वालटोली व उसके आसपास के एरिया की पॉवर सप्लाई प्रभावित हैं। हालांकि सबस्टेशन में लगे दूसरे 10 एमवीए से जोडक़र पॉवर सप्लाई की जा रही है।
एमडी से शिकायत के बाद खुली पोल
रखरखाव में लापरवाही से जला ट्रांसफार्मर
केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक यह पॉवर ट्रांसफार्मर वर्ष 2018 में लगाया गया था। रखरखाव के अभाव के कारण ट्रांसफार्मर 6 वर्ष भी नहीं चल सका। नॉर्मली पावर ट्रांसफार्मर 15-16 साल तक चलते हैं। बताया जा रहा है कि केस्को के सर्किल एक की टेस्ट टीम पर पावर ट्रांसफार्मर के रखरखाव की जिम्मेदारी थी। नियमानुसार टेस्ट टीम को हर महीने पॉवर ट्रांसफार्मर को चेक करना चाहिए। रजिस्टर में इसकी एंट्री भी करनी चाहिए। पर ऐसा नहीं किया गया।