कानपुर(ब्यूरो)। फजलगंज में देर रात आलू लदी पिकअप को कारसवार लुटेरों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट लिया। साढ़ में मथुरापुर मोड़ के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई तो लुटेरे गाड़ी छोडक़र भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को किनारे करवाकर ट्रैफिक चालू करवाया। बुधवार दोपहर साढ़ थाने पहुंचकर पिकअप मालिक ने पुलिस को लूट की तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। पीडि़त के मुताबिक लुटेरों ने 12 हजार रुपये लूट लिए। फजलगंज इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
12 हजार कैश, मोबाइल भी
कन्नौज निवासी विमलेश पाल ने साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी पिकअप में आलू लादकर कानपुर गल्ला मंडी आ रहे थे। देर रात फजलगंज पुल के पास पहुंचे ही थे कि तभी कार सवार तीन बदमाशों ने पिकअप के आगे कार लगाकर रास्ता रोक लिया। जब वह पिकअप से नीचे उतरे तो बदमाशों ने उन्हें जबरदस्ती कार में बैठा लिया। जिसके बाद बदमाश उन्हें कार से बर्रा ले गए। जहां जेब में रखे 12000 रुपए और की-पैड मोबाइल फोन लूट लिया। बदमाशों ने उन्हें कार से सडक़ पर छोड़ दिया। एक राहगीर की मदद से फोन कर पुलिस को लूट की सूचना दी।
पिकअप लिया कब्जे में
बुधवार सुबह साढ़ थाना क्षेत्र के मथुरापुर मोड़ के पास रोड पर अनियंत्रित पिकअप पलटी मिली। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया है। मामले में साढ़ थानाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पिकअप पलटने की जानकारी मिली है। पिकअप के ड्राइवर से लूट की घटना की जांच की जा रही है।