-मिनिमम टेंप्रेचर गिरने से लोगों को हुआ गलन का अहसास
KANPUR: पूस की रात ने लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास करा दिया। नए साल की शुरुआत के साथ ही गलन भी शुरू हो गई है। इसका नजारा इसी बात से मिलता है कि पूस की अगवानी पर ही इस सीजन की सबसे ठंडी रात ने हर किसी को कंपकंपा दिया। हालत यह हुई कि मिनिमम टेंप्रेचर लुढ़क कर 3.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह नॉर्मल से 3.6 डिग्री सेल्सियस कम है।
10 बजे छटा कुहासा
रात के अलावा साल के आखिरी दिन भी सूर्यदेव कोहरे और शीतलहर में जकड़े नजर आए। सुबह 10 बजे के बाद कुहासा छटा तो सूर्यदेव ने दर्शन दिए। हालांकि, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से चल रही ठंडी हवाएं हर किसी की कंपकंपी छुड़ा रही हैं। धूप जब थोड़ा चटख हुई तो सर्दी के तल्ख तेवर से लोगों को राहत महसूस हुई। बात अगर मिनिमम पारे की करें तो 24 घंटे के अंदर यह 2 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा लुढ़क गया। इसी तरह दिन का मैक्सिमम टेंप्रेचर भी 16.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा। यह सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस कम है। सीएसए के मौसम विभाग के मुताबिक 3 तीन जनवरी को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में ठंड के तेवर और तल्ख होने वाले हैं।