-फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए अब तक चार राउंड की काउंसि¨लग पूरी
KANPUR : पॉलीटेक्निक में एडमिशन के प्रॉसेस में अब तक चार राउंड की काउंसि¨लग कंप्लीट हो चुकी है। 31 अक्टूबर तक सीटों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। फर्स्ट इयर के स्टूडेंट्स की एक नवंबर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। कोरोना संक्रमण के कारण पहले ही कोर्स पिछड़ चुका है, ऐसे में फर्स्ट इयर के स्टूडेंट्स के कोर्स पूरा कराना भी एक बड़ा चैलेंज होगा। वहीं प्राविधिक शिक्षा निदेशालय ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन के प्रारूप को लागू करने की तैयारी कर रहा है।
टीचर्स देंगे एक्स्ट्रा टाइम
निदेशालय ने टीचर्स को एक्सट्रा टाइम देने के लिए निर्देश दिए हैं। स्टूडेंट्स को अगर कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो वह टीचर्स से अलग टाइम लेकर जानकारी कर सकता है। प्रदेश के कई पॉलीटेक्निक में सब्जेक्ट टीचर्स की कमी है, वहां पर फैकल्टी नियुक्ति के लिए शासन को लेटर भेजे जा चुके हैं, जिस पर शीघ्र आदेश आने की संभावना है।
पॉलीटेक्निक की वेबसाइट पर
स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल लेक्चर बनाने में एकेटीयू लखनऊ की हेल्प ली जा रही है। तैयार लेक्चर्स को निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड भी किया जा रहा है। पॉलीटेक्निक की वेबसाइट पर भी जल्द ही अपलोड करने की तैयारी हो रही है।
'' स्टूडेंट्स को किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं होने दी जाएगी। उनके कोर्स और पढ़ाई के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें एक्सट्रा टाइम दिया जाएगा। स्पेशल क्लासेस लगाने पर भी विचार किया जा रहा है.''
मुकेश कुमार। डायरेक्टर, पॉलीटेक्निक