- एक्यूआई में पीएम 2.5 का स्तर 364 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक पहुंचा,सिटी में कई जगहों पर पॉल्यूशन 6 गुना से ज्यादा

KANPUR@inext.co.in

KANPUR: सिटी में पॉल्यूशन का ग्राफ एक बार फिर चढ़ने लगा है। संडे होने के बाद भी सिटी में पॉल्यूशन का स्तर मानक से 6 गुना से भी ज्यादा दर्ज किया गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयरक्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक सिटी में पीएम 2.5 का स्तर 364 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा। 124 शहरों के एयरक्वालिटी इंडेक्स में कानपुर चौथे नंबर पर रहा। वहीं शहर में लगे एनवायरमेंटल सेंसर्स ने भी पॉल्यूशन का जो डाटा दिया। उसके मुताबिक दर्जन भर से ज्यादा जगहों पर पॉल्यूशन 6 से 7 गुना तक ज्यादा था। वहीं सर्दी की वजह से इसका स्वास्थ्य पर असर और भी खराब होने की भी संभावना है।

इन जगहों पर ज्यादा पॉल्यूशन

मैनावती मार्ग-477

दीप टाकीज चौराहा-448

विजय नगर चौराहा-444

श्याम नगर चौराहा-416

चकेरी स्टेशन रोड-414

एलएमएल चौराहा-408

पीएसी मोड़ चौराहा-395

नौबस्ता चौराहा-394

मूलगंज चौराहा-380

भैरोघाट चौराहा-379

यादव मार्केट चौराहा-371

सचान गेस्ट हाउस चौराहा-362

नोट- पीएम 2.5 का मानक स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है.शाम 6.45 बजे का डाटा

एक्यूआई में संडे को सबसे पॉल्यूटेड सिटीज

मुजफ्फरपुर-453

लखनऊ-406

मुरादाबाद-391

कानपुर-364

बुलंदशहर-364

वाराण्ासी-358

आईआईटी से भी एयरक्वालिटी की मानीटरिंग

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का एयरक्वालिटी मानीटरिंग स्टेशन अब आईआईटी कानपुर में भी शुरू हो गया है। पहले सिर्फ ब्रम्ह नगर चौराहे पर बने मानीटरिंग स्टेशन से ही पॉल्यूशन का डाटा लिया जाता था,लेकिन अब आईआईटी में बने नए मानीटरिंग स्टेशन ने भी काम करना शुरू कर दिया है। आईआईटी के आसपास ग्रीनरी ज्यादा होने की वजह से यहां की एयरक्वालिटी शहर के दूसरे हिस्सों से बेहतर होती है। रात 12 बजे से संडे शाम 7 बजे तक यहां सिर्फ एक बार ही पीएम 2.5 का स्तर 300 माइक्रोग्राम से ऊपर गया। जबकि नेहरू नगर स्थित मानीटरिंग स्टेशन के हर घंटे के पॉल्यूशन के आंकड़े इससे काफी ज्यादा थे।