कानपुर (ब्यूरो)। वेडनसडे को बुजुर्ग वोटर सुबह से घर में बैठकर पोलिंग पार्टी का इंतजार करते रहे और जैसे ही वोट देने के बाद अंगुली में स्याही लगी तो उनके चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि हमारे आज के प्रयास से हमारे बच्चों का कल निर्भर है। दरअसल, चुनावी महापर्व में हिस्सा लेने में उम्र व शारीरिक अक्षमता आड़े न आए इसलिए वेडनसडे को इलेक्शन ऑफिस से कानपुर संसदीय सीट व अकबरपुर संसदीय सीट के सभी 10 विधानसभा में 85 वर्ष से ज्यादा और दिव्यांग वोटर के पोस्टल बैलेट पेपर से वोट कराने के लिए 68 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। पीठासीन अधिकारी बिल्हौर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सुरजीत सिंह और मतदान अधिकारी डीवीएस कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर, एक सहायक कर्मचारियों और सुरक्षा में लगे दो पुलिस कर्मियों के साथ वोट डलवाने महाराजपुर विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने सुपर सीनियर वोटर से घर पर ही पूरी गोपनीयता के साथ बैलेट पेपर से वोट डलवाया। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
पहले मतदान, फिर जलपान
दोपहर चार बजे पोलिंग पार्टी एमआईजी बर्रा विश्व बैैंक में रहने वाले 89 वर्ष के बुजुर्ग संतोष कुमार अवस्थी के घर पहुंची। संतोष कुमार अवस्थी भूमि विकास बैैंक से सेवानिवृत्त है। संतोष अवस्थी ने पोलिंग पार्टी के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट व बीएलओ का स्वागत किया। पहले मतदान फिर जलपान की बात कहकर वोट डालने का प्रोसेस पूरा किया। उनका कहना था कि वह वोट डालने के लिए सुबह से ही पोलिंग पार्टी का इंतजार कर रहे थे।
पोलिंग पार्टी की सुस्त चाल
पोलिंग पार्टी की सुस्त चाल के चलते पहले दिन 11 वोट भी नहीं पड़ सके। कंडम जीप और पीठासीन अधिकारी की सुस्त चाल ने वोटिंग को कई बार प्रभावित किया। पीठासीन अधिकारी सरकारी जीप की जगह प्राइवेट कार से वोटर्स के घर पहुंचे। वहीं, पोस्टल बैलेट की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को भी प्राइवेट कार से जाना पड़ा।
120 साल के 276 वोटर्स
कानपुर डिस्ट्रिक्ट में 100 से लेकर 120 साल तक के 276 बुजुर्ग वोटर्स है। 120 साल और उससे ऊपर के 10 वोटर हैं। इनमें से पांच घाटमपुर, तीन बिठूर में, एक-एक वोटर छावनी और महाराजपुर में है। 100 से 109 साल के 276 वोटर्स में सबसे ज्यादा 80 वोटर बिठूर में है। 110 से 119 साल के मात्र तीन वोटर ही हैं। 85 साल की उम्र से ऊपर के 1083 बुजुर्गों का वोट आठ मई को मार्निंग 7 बजे से 10 मई को शाम पांच बजे तक घर-घर कराया जाएगा।
कल्याणपुर विधान सभा में सबसे ज्यादा बुजुर्ग वोट
पोलिंग पार्टिंया बुजुर्गों के घर पहुंचकर बैलेट पेपर से वोट डलवा रही है। इन सभी बुजुर्गों से फार्म 12 डी भरवाकर सहमित ले ली गई है। 85 साल से ऊपर के बिल्हौर में 31, बिठूर में 80, कल्याणपुर में 153, गोङ्क्षवद नगर में 195, सीसामऊ में 135 और आर्य नगर में 76 बुजुर्ग घर से वोट डालेंगे। किदवई नगर में 120, छावनी में 82, महाराजपुर में 61 और घाटमपुर में 150 बुजुर्ग अपने घर पर ही वोट डालेंगें।