- मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस ने किया मार्च
- मुख्य चौराहों, मॉल्स, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर अलर्टनेस
>
KANPUR : 6 दिसंबर को देखते हुए शहर में पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा गया था। यूं तो संडे यानि हॉलिडे था, लेकिन फिर भी साउथ सिटी में एसपी साउथ दीपक भूकर, वेस्ट एरिया में एसपी वेस्ट डॉ। अनिल कुमार शर्मा, ईस्ट इलाके में एसपी ईस्ट राजकुमार अग्रवाल और ग्रामीण इलाकों में एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव एक्टिव दिखाई दिए। आईजी मोहित अग्रवाल और डीआईजी डॉ। प्रीतिंदर सिंह लगातार पूरे जिले की मॉनीटरिंग कर रहे थे। शहर के मुख्य चौराहों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की गई।
हाईपर सेंसिटिव सिटी में गिनती
कानपुर की गिनती यूपी की हाईपर सेंसिटिव सिटी में की जाती हे। इसकी वजह से शासन से सीनियर ऑफिसर्स को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया था। रोडवेज, रेलवे स्टेशन, मॉल्स, धर्मशाला, मुख्य चौराहे और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस के साथ महिला पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाडि़यों को भी अलर्ट किया गया था। मिश्रित इलाके वाले इलाकों में पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई। वहीं धार्मिक स्थलों के पास भी पुलिस तैनात की गई। स्थानीय खुफिया विंग को भी अलर्टनेस बरतने को कहा है।
अतिरिक्त फाेर्स भी थी
शहर के हाईपर सेंसिटिव और सेंसिटिव थानों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की टुकड़ी को हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर शील्ड, डंडा, पाइप गन और लाउडस्पीकर के साथ रिजर्व में रखा गया था। पहले हुए विवादों में शामिल लोगों की पहले ही लिस्ट बनाकर निजी मुचलका भरवा लिया गया था।
6 दिसंबर को देखते हुए पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया था। देर शाम तक सभी जगह शांति की जानकारी मिली है।
डॉ। प्रीतिंदर सिंह, डीआईजी/एसएसपी