कानपुर (ब्यूरो) एसीपी ने छात्राओं को बताया कि आपकी हेल्प के लिए थानों में हेल्प डेस्क खोली गई है। शिकायत करने में हेजीटेशन न हो, इसके लिए महिला हेल्प डेस्क पर महिला पुलिस कर्मी तैनात हैैं। अपनी शिकायत करें। 1090 भी आपकी मदद के लिए ही है। अगर कहीं नहीं जा सकती हैैं तो 1090 पर शिकायत करें। छात्राओं को एंटी रोमियो स्क्वायड की भी जानकारी दी गई।

अपनी जानकारी केवल अपने तक
एसीपी ने छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के तरीके भी बताए। साथ ही ये भी बताया कि कोई अंजान नंबर से आई कॉल रिसीव न करें। मैैसेंजर पर कोई मैसेज आए और वीडियो कॉल रिसीव करने को कहे तो कतई न करें। दोस्तों के बरगलाने पर भी किसी भी हालत में वल्गर कॉल न करें। अपनी जानकारी केवल अपने तक ही रखें, कहीं शेयर न करें। परिवार वालों को भी बताएं कि किस तरह से साइबर ठगी से बचा जा सकता है। ये भी बताया गया कि एटीएम से रकम निकालते समय क्या-क्या सावधानियां बरती जाएं, ऑनलाइन पेमेंट के दौरान क्या करें जिससे आपकी रकम सेफ रहे।

मनचलों की आएगी शामत
शहर में महिला थाना प्रभारी ने छात्राओं को एंटी रोमियो स्कवॉयड के संबंध में जानकारी दी। रोड पेट्रोलिंग कर स्कूल-कॉलेजों के बाहर बेवजह खड़े बाइक सवारों को चेतावनी देकर वहां से खदेड़ा।

ऐसे रहें अलर्ट
अपनी मेल आईडी का मजबूत पासवर्ड बनाएं, जरूरत न हो तो व्हाट्सएप पर अपनी तस्वीर न लगाएं
- इंस्टाग्राम पर रील बनाते समय ड्रेसिंग सेंस को ध्यान रखें। फेसबुक पर अकाउंट को लॉक करके रखें
- जब तक रिक्वेस्ट भेजने वाले की पूरी जानकारी न कर लें, तब तक फ्रेंड रिक्वेस्ट एकसेप्ट न करें
- अगर कोई घटना हो जाती है तो सबसे पहले परिवार वालों को बताएं। उसके बाद डॉयल-112 या थाने की पुलिस को जानकारी दें।
--------------------------
स्टूडेंट्स को अवेयर करने के लिए प्रोग्राम चलाया जा रहा है। पुलिस की टीम छात्राओं के बीच जाकर उनके अधिकार और एंटी रोमियो स्क्वायड समेत तमाम जानकारियां दे रही है।
आलोक सिंह, एसीपी बिल्हौर