कानपुर (ब्यूरो)। गंगा बैराज रोड पर रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी से 62 साल के दवा कारोबारी की जान लेने वाले नाबालिग के बयान पुलिस ने दर्ज किए हैं। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि बगल की सीट में बैठे सूटरगंज ग्वालटोली निवासी मो। तुफैल गाड़ी चलाना सिखा रहे थे। उनके उकसाने के कारण ही हादसा हो गया। तुफैल ने कहा था कि इतने धीरे गाड़ी चलाओगे तो सीख नहीं पाओगे। थोड़ा तेज चलाओ। जब थोड़ा तेज कार चलाई तो तुफैल ने कहा कि थोड़ा लहराकर चलाओ, जिससे मजा आए। इसी दबाव में वह तेज गाड़ी चलाने लगा जिससे कंट्रोल खो बैठा और अंकल चपेट में आ गए। डीसीपी सेंट्रल आरके गौतम ने बताया कि नाबालिग के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत कार्रवाई कर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। वहीं मो। तुफैल को भी 120 बी की कार्रवाई कर जेल भेजा है।
नहीं आ पाया बेटा, हो गया अंतिम संस्कार
हादसे का शिकार हुए सिविल लाइंस निवासी दवा कारोबारी निकेश तलाटी का अंतिम संस्कार संडे सुबह हो गया। पुणे से उनका इंजीनियर बेटा गौरांक पिता की मौत की जानकारी मिलने पर आ गया था लेकिन न्यूजीलैैंड में रहने वाला इंजीनियर बेटा श्रेय नहीं आ पाया।
न चेकिंग न बेरीकेडिंग, चौकियों पर सन्नाटा
सैटरडे को हुए इस हादसे के बाद भी कमिश्नरेट पुलिस बैराज रोड पर एक्टिव नहीं दिखाई दी। यूं तो यहां पर कई हादसे हो चुके हैैं, जिससे पुलिस की किरकिरी भी हुई है। इस हादसे के बाद भी पुलिस की सक्रियता नहीं दिखाई दी। संडे को पूरे दिन बैराज पर सन्नाटा छाया दिखाई दिया। तेज रफ्तार से बाइक और कार चलाने वालों की स्पीड कम करने के लिए कहीं भी बेरीकेडिंग नहीं लगाई गई। जबकि पुलिस कमिश्नर ने स्टंट और रैश ड्राइविंग रोकने के लिए बैराज रोड पर एसीपी के नेतृत्व में लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
रैश ड्राइविंग और स्टंट रोकने के लिए एक टीम बनाने का आदेश कोहना और नवाबगंज पुलिस को दिया गया है, जल्द ही टीम अपना काम शुरू करेगी।
विजय ढुल, डीसीपी वेस्ट कानपुर कमिश्नरेट