- कमिश्नरेट के सभी 36 थानों के लिए बजट बनाकर पुलिस मुख्यालय भेजा गया, थाने का हर कोना सीसीटीवी से लैस होगा

-एक जैसे दिखेंगे सभी थाने, थानों में बेतरतीब पड़ी फाइलें बंद अलमारियों में रखी जाएंगी, हर क्राइम के लिए होगी अलग डेस्क

KANPUR: अगर आपको पुलिस इंस्पेक्टर या दरोगा थाने में बुलाएं और आप उनसे मिलने जाएं। वहां पहुंचने पर आपको बैठने के लिए कुर्सी के साथ पानी और चाय भी ऑफर किया जाए। इसके बाद आपकी समस्या को गंभीरता से सुना जाए तो आप एक बार सोच में जरूर पड़ जाएंगे कि पुलिस थाने की जगह कहीं और तो नहीं आ गए। क्योंकि शहर में खाकी की जो छवि है उसमें ऐसा होना सपने की तरह ही है। लेकिन अब ये सपना हकीकत में बदलेगा। शहर के 36 थानों में जल्द ही ऐसे इंतजाम देखने को मिलेंगे। कमिश्नरेट पुलिस ने इसकी कवायद शुरू कर दी है।

निपटाए जाएंगे पेंडिंग केस

कमिश्नरेट बनने के बाद अधिकारी अपने पांव जमा पाते, उससे पहले ही कोरोना का कहर शुरू हो गया। लॉकडाउन लागू हो गया। अब कोरोना का कहर कम हो रहा है। जिसके बाद कमिश्नरेट पुलिस ने थानों को हाइटेक बनाने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस मुख्यालय को जिले के 36 थानों का बजट बनाकर भेजा गया है। वहीं कमिश्नरेट ऑफिस के लिए क्रिस्टल पार्किंग में काम शुरू कर दिया गया है। सालों से थानों में पेंडिंग केसेस को भी निपटाया जाएगा।

सफाई का होगा विशेष ध्यान

कमिश्नरेट में सभी थानों की इमारत एक जैसी होगी। व्हाइट वॉश से लेकर खिड़की और दरवाजों के पेंट भी एक रंग के होंगे। थानों में बेतरतीब पड़ी फाइलों को बंद अलमारियों में रखा जाएगा। थानों के ऑफिस से लेकर हवालात तक सफाई रखी जाएगी। थाना परिसर में ही इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाहियों का आवास भी बनाया जाएगा। सरकारी आवासों में सालों से जमे पुलिसकर्मियों को नोटिस भेजकर आवास खाली कराए जाएंगे। उन्हें रेनोवेट कराने के बाद थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को आवंटित किया जाएगा।

रिकॉर्ड में होगा हर मूवमेंट

योजना के मुताबिक थाने के गेट से लेकर इंस्पेक्टर के रूम तक सर्विलांस के दायरे में होंगे। कौन कब किससे मिलने आया। एक-एक चीज दर्ज की जाएगी। हर महीने मिलने आने वालों की समीक्षा की जाएगी। थानों में महिला डेस्क, साइबर डेस्क और क्राइम डेस्क अलग अलग बनाई जाएंगीं। महिलाओं की शिकायत सुनने के लिए महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की जाएगी। हाईटेक इंटेरोगेशन रूम बनाया जाएगा, जहां अपराधियों से पूछताछ की जाएगी। जन प्रतिनिधियों के लिए थाने में अलग से कमरा बनेगा, जहां वे संबंधित अधिकारी से बात कर सकेंगे।

अपनी जमीन पर खड़े होंगे ये थाने

किदवई नगर थाना, बादशाही नाका थाना, बेकनगंज थाना, काकादेव थाना, कल्याणपुर थाना, अरमापुर थाने के लिए जमीन खरीदने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। प्रस्ताव पास होते ही थानों के लिए जमीन खरीदी जाएगी और यहां नए थाने बनाए जाएंगे।

हाईटेक थाने में सुविधाएं एक नजर में

- चाय पानी के लिए रिफ्रेशमेंट रूम बनेगा

- अलग कंपलेन के लिए अलग डेस्क

- हर आने जाने वाले नजर रखने को सीसीटीवी कैमरा

- फरियादी की शिकायत के बाद कम समय में निस्तारण

- गश्त करने के बाद पुलिसकर्मियों के लिए रेस्ट रूम

- लेडीज और जेंट्स टॉयलेट अलग-अलग

- थाने में स्टेशनरी और फोटो कॉपी की व्यवस्था

- हाईटेक इंटेरोगेशन रूम, जहां क्रिमिनल्स से पूछताछ होगी

कमिश्नरेट में शहर के 36 थाने एक जैसे दिखाई दें, इसका इंतजाम किया जा रहा है। थानों में शिकायतकर्ता की शिकायत सुनी जाए और उनका निस्तारण कम समय में हो। इसका भी इंतजाम किया जा रहा है। साथ ही किसी के साथ गलत व्यवहार न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।

असीम अरुण, सीपी कानपुर