- टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में दिखी ट्रक की फुटेज

- ड्राइवर ने कहा कि ब्रेक लगाने का नहीं मिल पाया समय

kanpur : गैंगरेप पीडि़ता के पिता की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जिस ट्रक से हादसा हुआ था उसको बरामद करने के बाद ट्रक चालक और क्लीनर को संडे को जेल भेज दिया गया। ट्रक पर हादसे का सुबूत भी मिला हैं। फोरेंसिक जांच में टायर और ट्रक की बॉडी पर खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस ने दावा किया है कि पीडि़ता के पिता की मौत एक हादसा है। हत्या या खुदकुशी के इविडेंस नहीं मिले हैं।

8 मार्च को हुआ था गैंगरेप

सजेती में आठ मार्च को 13 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी। नौ मार्च को पुलिस ने मामले में दरोगा के दो बेटों समेत तीन पर एफआईआर दर्ज की। तीनों आरोपी गोलू यादव, दीपू यादव व सौरभ यादव जेल भेजे जा चुके हैं। दस मार्च की सुबह घाटमपुर सीएचसी के सामने ट्रक से कुचलकर पीडि़ता के पिता की मौत हो गई थी। इसमें परिजनों ने दीपू के पिता दरोगा देवेंद्र सिंह यादव व अन्य पर हत्या का केस दजर्1 कराया।

कोई कनेक्शन नहीं मिला

डीआईजी डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि सेटरडे को उस ट्रक को बरामद किया गया था जिससे हादसा हुआ। ट्रक चालक पप्पू महतो व क्लीनर बबलू महतो को अरेस्ट किया गया। ये दोनों झारखंड के धनबाद जिले के धावाछीता राजगंज के रहने वाले हैं। पप्पू ही ट्रक का मालिक है। पूछताछ में आरोपियों ने हादसे की बात कबूली। इन दोनों का हत्यारोपी दरोगा या दुष्कर्म के आरोपियों से कोई कनेक्शन नहीं मिला। फोरेंसिक रिपोर्ट ने भी हादसे पर मुहर लगाई थी। इसलिए अब डीआईजी का कहना है कि मामले में हत्या या खुदकुशी के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। एक-एक पहलू खंगाला गया है।

नहीं मिटे खून के धब्बे

डीआईजी के मुताबिक जमशेदपुर से ट्रक पंजाब जा रहा था। हादसे के बाद इन सभी ने वहां जाकर माल उतारा और परचून का वापस सामान लोड किया। उसके बाद भोगनीपुर कानपुर देहात में उसको पकड़ा गया। इस दौरान तकरीबन 1600 किमी की दूरी ट्रक ने तय की। मगर जब फोरेंसिक जांच हुई तो उसमें ट्रक के टायरों व बॉडी पर खून के धब्बे मिले। ट्रक चालक ने एटा में ट्रक की बाडी व पहियों को खूब धुलवाया, मगर वह खून के निशान नहीं मिटा सका। इस बार जब फोरेंसिक टीम ने बेंजाडीन टेस्ट किया तो खून की मौजूदगी सामने आ गई। उन्होंने चालक व क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया।

-----------------------

जिस ट्रक से घटना हुई थी, उसे पकड़ लिया गया। ट्रक चालक व क्लीनर अरेस्ट किए गए हैं। चालक का मोबाइल सीडीआर रिकार्ड निकलवाया गया है, जिसकी जांच चल रही है।

- डॉ। प्री¨तदर सिंह, डीआइजी /एसएसपी कानपुर