कानपुर(ब्यूरो)। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारी शुरू हो गई हैै। फोर्स के साथ ड्रोन और सीसीटीवी से शहर की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैैं। कानपुर में दूसरे चरण में 11 मई को चुनाव होना है, इसके मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर खास प्लान तैयार किया है। चुनाव की मतगणना 13 मई को होनी है। तैयारियों के क्रम में ट्यूजडे को डीएम समेत सभी सीनियर पुलिस अधिकारी मतगणना स्थल पर पहुंचे और सुरक्षा के प्लान का खाका खींचा।
सेंसिटिव बूथों पर माइक्रो कैमरे
जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने पर्याप्त पुलिस बल लगाने के साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से पूरी प्रक्रिया पर निगरानी करने की तैयारी की है। हाईपर सेंसिटिव और सेंसिटिव बूथों पर माइक्रो कैमरे लगाए जाएंगे। जिसका सीधा संपर्क कंट्रोल रूम से होगा। कहीं भी कोई गड़बड़ होने पर रिजर्व पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर हालात संभालेगी।
लगेगा इतना पुलिस बल
इंस्पेक्टर - 47
दरोगा - 459
कांस्टेबल - 1916
होमगार्डस - 1252
बूथ में इतनी पुलिस लगेगी
दरोगा - 410
हेड कांस्टेबल - 1883
होमगार्ड्स - 3668
नगर निकाय निर्वाचन-2023 का खाका
कानपुर नगर में नगर निगम- 01.
नगर पालिका परिषद-02
नगर पंचायत-02 में निर्वाचन प्रस्तावित है।
नगर निगम में मेयर पद-01
सभासद पद (पार्षद)-110
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद -02
सदस्य पद-50 (बिल्हौर, घाटमपुर)
नगर पंचायत अध्यक्ष पद-02
सदस्य पद-21 (नगर पंचायत बिठूर, शिवराजपुर)
कुल वार्ड-181 (नगर निगम-110, नगर पालिका-150, नगर पंचायत-21)
नगर निकाय निर्वाचन-2023 में कुल मतदाता
- 2287490 मतदाताओं में -1221198 पुरूष व 1066292 महिला
कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-56
कुल बूथों की संख्या-1834
जनपद को 33 जोन व 129 सेक्टर में बांटा गया।
इतने रहेंगे मतदान केंद्र
सामान्य मतदान केन्द्रों की सं.-206,
संवेदनशील केन्द्र -146
अतिसंवेदनशील केन्द्र -154
अतिसंवेदनशील प्लस केन्द्र- 56
निकाय निर्वाचन-2023 में नामांकन स्थलों की संख्या-03 (1-नगर निगम कार्यालय मोतीझील, 2-तहसील भवन बिल्हौर, 3-तहसील भवन घाटमपुर )
नगर निकाय निर्वाचन-2023 स्ट्रांग रूम/ मतगणना स्थल/ पोलिंग पार्टियां रवाना होने के स्थल प्रत्येक समान संख्या-03 (1-नवीन गल्ला मण्डी नौबस्ता, 2-कैप्टन सुखवासी इण्टर कालेज घाटमपुर, 3-बाबा रघुनन्दन दास इण्टर कालेज बिल्हौर)
चुनाव का सुरक्षा प्लान
नगर निकाय निर्वाचन-2023 में चुनाव प्रभावित थानों की संख्या-40
चुनाव से वंचित थानों की संख्या-10
नगर निकाय निर्वाचन-2023 में बल के ठहरने के लिए कुल-147 स्थान चिन्हित जिनका सत्यापन किया जा रहा है।
जनपद कानपुर नगर में नगर निकाय निर्वाचन-2023 में कुल 10 उडऩ दस्ता टीम और 10 स्टैटिक टीम बनाई गयी है।
ये भी होंगे इंतजाम
नगर निकाय निर्वाचन-2023 में स्थापित अन्तर्जनपदीय बैरियर की संख्या-25
नगर निकाय निर्वाचन-2023 में जनपद में स्थापित पिकेट की संख्या-82
नगर निकाय निर्वाचन-2023 कमिश्नरेट कानपुर के नामांकन स्थल
नगर निगम कानपुर नगर नगर निगम भवन मोतीझील स्वरूपनगर
नगर पंचायत बिठूर नगर निगम भवन मोतीझील स्वरूपनगर
नगर पालिका परिषद बिल्हौर तहसील भवन बिल्हौर बिल्हौर
नगर पंचायत शिवराजपुर तहसील भवन बिल्हौर बिल्हौर
नगर पालिका परिषद घाटमपुर तहसील भवन घाटमपुर घाटमपुर
नगर निकाय निर्वाचन-2023 में मतगणना स्थल
----------------------------
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण किया है, जिसके बाद व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश जारी किए गए हैैं।
आनंद प्रकाश तिवारी, जेसीपी कानपुर कमिश्नरेट