कानपुर(ब्यूरो)। मतदाताओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। अगर कोई डराए या धमकाए तो इसकी सूचना वे कंट्रोल रूम को दें। पुलिसकर्मी क्षेत्रों में नियमित गश्त करते रहें और लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लें। अगर कहीं शराब आदि बांटने की सूचना मिले तो तत्काल मौके पर पहुंचें और प्रभावी कार्रवाई करें। यह आदेश पुलिस कमिश्नर विजय ङ्क्षसह मीणा ने चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि सभागार में चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहीं।
कोई कमी हो तो तत्काल दूर कराएं
उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों का इंस्पेक्शन कर लिया जाए। कहीं कोई कमी हो तो उसे तत्काल दूर कराएं। रूट चार्ट और ट्रैफिक प्लान बना कर शांतिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित किया जाए। अवैध शराब की बिक्री या बनाने का कार्य किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए। शांतिभंग की आशंका जिनसे है उन पर कार्रवाई की जाए। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर लिया जाए। वहां के लोगों से बात की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी अय्यर ने कहा कि रिटर्निंग अफसर और एसीपी अपने क्षेत्रों की सभी शस्त्र की दुकानों का औचक निरीक्षण कर लें और उनका शत प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करें।
वाजिब धनराशि है तो जानें दें
किसी तरह की गड़बड़ी मिलने पर संबंधित कारोबारी के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा में कार्रवाई भी की जाए। उडन दस्ता टीम एवं पुलिस टीम निरन्तर सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों पर आकस्मिक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि 50 हजार रुपये से अधिक व 10 लाख रुपये तक ले जाने वालों के कागजात चेक कर लें। वाजिब धनराशि है तो जानें दें। 10 लाख रुपये से अधिक होने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना जरूर दें। अधिकारियों ने नौबस्ता गल्ला मंडी का निरीक्षण कर वहां स्ट्रांग रूम, पोङ्क्षलग पार्टियों की रवानगी के लिए तैयारियों पर चर्चा की। पेयजल, पार्किंग , बेरीकेङ्क्षडग आदि के लिए समय से उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया गया। एसीपी आनंद कुलकर्णी, जेपीसी आनन्द प्रकाश तिवारी, पुलिस उपायुक्त संजीव त्यागी, सीडीओ डा। महेंद्र कुमार, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन आदि रहे।