कानपुर (ब्यूरो) आवास विकास कल्याणपुर स्थित अनजिप टेक्नोलाजी इंस्टिट््यूट से करीब एक महीने पहले एक सॉल्वर को पकड़ कर सेंटर संचालकों ने रावतपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया था। मगर, उक्त सॉल्वर थाने तक नहीं पहुंचा और पुलिस ने साठगांठ करके उसे छोड़ दिया। इस मामले में जब मीडिया में खबरें प्रकाशित हुईं तो पुलिस ने सेंटर संचालक की तहरीर पर घटनाक्रम को लेकर रावतपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। सेंटर संचालक ने परीक्षार्थी को पुलिस को सौंपते हुए सीसीटीवी फुटेज दिया था। इस मामले में जांच के बाद जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने दारोगा अभिषेक सोनकर को निलंबित कर दिया था।
लवकुश के नाम से एग्जाम
सॉल्वर का नाम अभिषेक राय है, जिसने लवकुश प्रजापति के नाम से परीक्षा दी थी। पुलिस ने पिछले दिनों प्रयागराज के बहडिय़ा निवासी लवकुश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उससे पूछताछ में सामने आया कि उसे सॉल्वर अभिषेक राय से सौरांव निवासी उसके मामा ने मिलवाया था। थानाध्यक्ष रावतपुर अमान ङ्क्षसह ने बताया कि लवकुश के मामा से पूछताछ के बाद सॉल्वर की जानकारी मिल गई है। अभिषेक राय गाजीपुर के असावर का रहने वाला है। पुलिस ने गाजीपुर में उसके ठिकाने पर छापा मारा, मगर वह नहीं मिला। उसके दिल्ली में किराए के मकान में रहने की जानकारी मिली। एक टीम दिल्ली भी गई, लेकिन वह वहां से भी ताला बंद करके फरार है।