कानपुर (ब्यूरो) कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी खुद सडक़ पर निकलकर सभी आयोजन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। इसके साथ ही क्षेत्रीय लोगों से संवाद स्थापित करके लोगों से समस्याएं जानी और भाई चारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। थानेदार से लेकर सभी डीसीपी अपने क्षेत्र में खुद सडक़ पर गश्त करते दिखाई दिए। चमनगंज, बेकनगंज, नई सडक़, परेड, बाबूपुरवा, रावतपुर, कल्याणपुर, ईदगाह कॉलोनी, मछरिया, नौबस्ता, बर्रा में खास अलर्ट दिखाई दिया। यहां पर मिश्रित आबादी होने के चलते पुलिस खात तौर पर अलर्ट है। मस्जिदों के आसपास पुलिस ने ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी। शहर की अलग-अलग मस्जिदों में 12:15 के बाद आजाने शुरू हुईं। अलग-अलग मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज अदा की गई।

अलविदा की मान्यता छोटी ईद की तरह

लोगों ने मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा की और मुल्क की सलामती और अमन शांति की दुआ मांगी। नई सडक़ स्थित मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद मुफ्ती रफी ने बताया कि आज अलविदा जुमा पर छोटी ईद की तरह मान्यता मानी जाती है। आज रमजान का आखिरी जुमा होता है। इस दिन खास दुआ और मस्जिदों में खुतबा भी किया जाता है। अलविदा जुमा के दिन मस्जिदों में अजान हुई और नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने अमन और शांति कायम रहने की दुआ की।

ईद पर रहेंगे सुरक्षा के प्रमुख इंतजाम

- 1000 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों और 20 ड्रोन कैमरों की होगी नजर, हर पल की होगी रिकॉर्डिंग।

- 2000 से ज़्यादा पुलिस युवा मित्र और 1800 से ज़्यादा सिविल डिफेंस वालंटियर की भी लगायी गई है निगरानी के लिए ड्यूटी।

- 600 से ज्यादा एलआईयू और पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में तैनात।

- आरएएफ, पीएसी, 60 क्युआरटी, 100 निरीक्षक, 700 उप निरीक्षक, 8000 से ज़्यादा पुलिस कर्मी लगाए गए।

- 50 वीडियोग्राफर करेंगे जगह-जगह पर वीडियो रिकॉर्डिंग। सभी प्रमुख चौराहों को पीटीजेड कैमरों से लैस किया गया है।

- प्रमुख चौराहे व महत्वपूर्ण स्थान पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा।

भ्रामक जानकारी फैलाने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा।

--------------------------

- पुलिस सडक़ से लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नजर बनाए हुए है। अगर कोई व्यक्ति माहौल बिगाडऩे के लिए भ्रामक सूचना फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साइबर सेल और सोशल मीडिया सेल लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। इसके साथ ही थानेदार, एसीपी और डीसीपी भी लोकल के व्हाट्सएप ग्रुप पर नजर रखेंगे।

बीपी जोगदंड, पुलिस कमिश्नर

----------------------------------

ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के लिये निर्देश

- समस्त पुलिस बल अपने-अपने डयूटी स्थान पर समय से दंगा नियन्त्रण उपकरण सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

- ईदगाह मस्जिद पर लगा पुलिस बल ये सुनिश्चित करेंगे कि मस्जिद में कोई संदिग्ध वस्तु प्रवेश न होने पाये और आवारा पशुओं पर भी सतर्क दृष्टि रखी जाय।

- नामित पुलिस बल में से कोई भी अपनी डियूटी प्रभारी अधिकारी की अनुमति के बिना अपना ड्यूटी स्थान नहीं छोड़ेगा।

- पुलिस बल के अधिकारी और कर्मचारी किसी सदस्य समुदाय आदि पर टिप्पणी नहीं करने देंगे, जिससे कि अनावश्यक विवाद की स्थिति उत्पन्न हो।

- क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर किसी भी कानून-व्यवस्था की बिगडऩे वाली स्थिति को उत्पन्न नहीं होने देंगे।

- क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों से लगातार संवाद बनाये रखेंगे और जानकारी प्राप्त करते रहेंगे।

- पुलिस युवा मित्र जो वहां के बनाये गये हैं उनको भी साथ रखकर फोर्स मल्टीप्लायर का काम करेंगे।

पुलिस कमिश्नर का संदेश

-अलविदा नमाज और ईद का पर्व पूरे भाईचारे, प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं, किसी भी प्रकार की अफवाह पर भरोसा न करें और न ही बगैर पुष्टि किये किसी अन्य को भेजें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि य आचरण की सूचना पुलिस के 112 नम्बर पर कॉल करके बताएं।

- बीपी जोगदंड, पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर