कानपुर (ब्यूरो) कानपुर देहात के सिकंदरा निवासी सत्यम शर्मा हार्डवेयर कारोबारी हैैं। बुधवार देर शाम वे उन्नाव से कानपुर होते हुए सिकंदरा जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वारदात रात आठ बजे की है। वे दीपू चौहान ढाबे के पास खाना खाने के लिए रुके थे। दीपू चौहान ढाबे के पास तीन पुलिसकर्मी जिनमें दो सादी वर्दी में पुलिसकर्मी और एक वर्दी में था, सत्यम को रोका। रोकने के बाद सत्यम की तलाशी ली और जेब में रखे 5.30 लाख रुपये लूट लिए। वारदात करने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। मौके से इसकी जानकारी सचेंडी पुलिस को हो गई थी, लेकिन पुलिस गुरुवार दोपहर तक वारदात पर पर्दा डाले रही।

पुलिस कमिश्नर से शिकायत

गुरुवार दोपहर सत्यम पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे और अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की जांच डीसीपी वेस्ट विजय ढुल को दी। जांच में पता चला कि लूट की इस वारदात को पश्चिम जोन में तैनात सब इंस्पेक्टर यतीश कुमार, सचेंडी थाने मेें तैनात सब इंस्पेक्टर रोहित सिंह और हेड कांस्टेबिल अब्दुल राफे ने अंजाम दिया था। वहीं आरोपी पुलिसकर्मियों ने पुलिस को बताया कि सत्यम उन्नाव से जुआ खेल कर लौट रहा था। जुए में जीती गई 5.30 लाख रुपए लूटे हैैं।

&& पुलिसकर्मी यतीश और रोहित सादी वर्दी में थे और अब्दुल राफे वर्दी में था। तीनों के खिलाफ लूट की वारदात दर्ज करने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.&य&य

विजय ढुल, डीसीपी वेस्ट