- तीन लाख रुपए से शुरू सौदेबाजी, 1.20 लाख तक पहुंची
- ऑडियो वायरल होने पर एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
KANPUR: बिकरू कांड के बाद से कानपुर पुलिस की भ्रष्ट छवि पूरे देश के सामने आ गई। कभी कालगर्ल रैकेट का संचालन तो कभी खनन माफियाओं से भागीदारी की बातें तो अक्सर सामने आती रहीं। ताजा मामला साउथ सिटी का सामने आया है। जहां नकली कीटनाशक बनाने वालों को थाने से छोड़ने के नाम पर 1.20 लाख रुपए वसूल करने की ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। ये रकम थाने से जमानत दिलाने के नाम पर मांगी गई। ऑडियो क्लिप में आकाश यादव नाम के सिपाही का जिक्र भी किया जा रहा है। फिलहाल खाकी पर लगे दाग और भी ज्यादा गहरे होते जा रहे हैं। एसएसपी डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने एसपी साउथ को मामले की जांच के आदेश्ा दिए हैं।
छोड़ने के लिए थाने से डिमांड
जूही में नकली कीटनाशक बनाकर बेचने के आरोपी पिता-पुत्र की थाने से जमानत के लिए थाने से 3 लाख रुपए की डिमांड हुई थी। बाद में किसी परिचित के माध्यम से फोन पर बातचीत होने के बाद 1.20 लाख रुपए में मामला तय हुआ था, इसी बातचीत कीआडियो क्लिप वायरल होने के बाद मामला खटाई में पड़ गया। एसएसपी ने एसपी साउथ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
लखनऊ से हुई थी सिफारिश
कारोबारी की बेटी की एक आडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें कारोबारी की बेटी ने किसी परिचित से बातचीत करते हुए कहा है कि थाने से पिता-पुत्र की जमानत के लिए तीन लाख रुपए की डिमांड इंस्पेक्टर की ओर से की जा रही थी। लखनऊ में एक परिचित का फोन आने के बाद मामला 1.20 लाख रुपए में सेट हुआ। परिजनों से जूही थाने में तैनात थाना प्रभारी का कारखास सिपाही अभिषेक सिंह उर्फ लोहा सिंह ने रुपये लिए थे।
'' सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। जो भी पुलिस कर्मी इसमें दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.''
दीपक भूकर, एसपी साउथ