- बेल मिलने के बाद फरार हो गया था कुख्यात सटोरिया, पुलिस ने की थी गैंगस्टर की कार्रवाई

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : एक और शातिर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर गैंगस्टर कोर्ट में पहुंच गया। ये शातिर कुख्यात सटोरिया सोनू सरदार है, जो जमानत पर रिहा होने के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। सोनू सरदार के वकील ने उसकी बीमारी का हवाला देते हुए अस्पताल भेजने की मांग की है। कोर्ट वेडनसडे को सुनवाई करेगा।

दिसंबर में लगाया गया गैंगेस्टर

आठ नवंबर 2020 को एसपी साउथ और एसपी वेस्ट की टीम ने फजलगंज, नजीराबाद और काकादेव में दबिश देकर करीब एक करोड़ रुपए का सट्टा पकड़ कर छह सटोरियों को जेल भेजा था। जानकारी मिली थी कि गिरोह का सरगना जयपुर निवासी सोनू सरदार है। दिसंबर में उसको पुलिस ने अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया था। उसी दिन उसको कोर्ट से जमानत मिल गई थी। उसके बाद नजीराबाद पुलिस ने सोनू और उसके पूरे गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर केस दर्ज किया। इसके बाद से वो फरार था।

'' सोनू सरदार की कानपुर, जयपुर समेत कई जगह पर संपत्तियां हैं। उसकी सभी संपत्तियों का ब्योरा जुटाया जाएगा। जिनको जब्त किया जाएगा.''

- डॉ। अनिल कुमार,एसपी पश्चिम