कानपुर(ब्यूरो)। कमिश्नरेट पुलिस ने आम लोगों की शिकायतों के निस्तारण के लिए दो महीने पहले पांच हेल्प लाइन नंबर जारी किए थे। दो महीने के दौरान इन नंबरों पर केवल 40 शिकायतें आई हैं। असल में हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी न होने और प्रचार प्रसार के अभाव के चलते लोगों को इनके बारे में जानकारी नहीं है।

जारी किए गए पांच नंबर
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के प्रयासों से नगर निगम चुनाव से पहले कमिश्नरेट पुलिस ने पांच हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे। इन नंबरों के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त कार्यालय में ही एक कंट्रोल रूम में बनाया गया है, जिसमें आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में पांच-पांच पुलिसकर्मी शिकायत सुनने के लिए तैनात किए गए हैं। मगर, स्थिति यह है कि दो महीनों में केवल 40 शिकायतें ही यहां तक पहुंची हैं। इसके पीछे बड़ा कारण इन हेल्प लाइन नंबरों का प्रचार प्रसार न होना है।

इन नंबरों पर करें शिकायत
7839863241, 7839863242, 7839863247, 7839863449, 7839863157

नहीं होता है प्रचार प्रसार
हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार प्रसार बिल्कुल नहीं है। किसी भी थाना, कोतवाली या कार्यालय में इन नंबरों को दर्ज नहीं किया गया है। अगर सभी थानों के मुख्यगेट पर उक्त नंबर लिख दिए जाएं तो जिनकी थानों में सुनवाई नहीं होती, वह सीधे यहां शिकायत दर्ज करा सकेंगे।