- आरोपियों के खिलाफ पुलिस अक्टूबर के पहले हफ्ते में दाखिल कर सकती है चार्जशीट
KANPUR: चौबेपुर के बिकरू गांव में पुलिस हत्याकांड के मामले में पुलिस अक्टूबर के पहले हफ्ते में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। चार्जशीट तैयार करने का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। वहीं पुलिस इस केस में आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेगी। पुलिस के पास अभी चार्जशीट दाखिल करने के लिए 13 दिन का वक्त है।
हत्याकांड के 44 आरोपी
दो जुलाई की रात को चौबेपुर के बिकरू गांव में हुए पुलिस हत्याकांड में सीओ,एसओ समेत 8 पुलिस कर्मियों की नर्शस हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड की जांच में पुलिस ने 44 लोगों की पहचान कर उन्हें आरोपी बनाया। जिसमें से 36 आरोपी अभी जेल में हैं। जबकि विकास दुबे समेत 6 आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। हत्याकांड की जांच रेलबाजार थाना प्रभारी दधिबल तिवारी कर रहे हैं। जिसमें कोतवाली, चौबेपुर,काकादेव, शिवजरापुर और नजीराबाद थाना प्रभारी भी मदद कर रहे हैं। एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक दिन रात की मेहनत के बाद चार्जशीट लगभग तैयार है। इसे तय समय से पहले की कोर्ट में दाखिल करने का प्रयास है। इस मामले में अभी तक 150 गवाहों के बयान हुए हैं। जिसमें कुछ चश्मदीद पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। इसके अलावा पोस्टमार्टम करने वाले पैनल के डॉक्टर्स, बिकरू गांव के ग्रामीणों के भी बयान लिए गए हैं।