कानपुर(ब्यूरो)। बढ़ी वारदातों पर लगाम लगाने और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए शहर में कमिश्नरेट पुलिसिंग लागू की है। एक दर्जन से ज्यादा आईपीएस अधिकारी, हाईटेक कैमरे, सर्विलांस और हर तरीके की आधुनिक सुविधाओं के बावजूद न तो वारदातें रुकीं और न वारदात के बाद अपराधी पकड़ मेंं आ रहे। चुनाव आचार संहिता लागू रहने के दौरान भी अपराधियों नें ताबड़तोड़ संगीन वारदातें कीं। कई बड़ी और पुरानी हत्या की वारदातों में हर जोर आजमाइश के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। ऐसे में इन मामलों को अब एसटीएफ को सौंप दिया गया।

जल्द न्याय की उम्मीद
हर मामले में पुलिस का जवाब &जांच जारी है अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे&य तक सीमित रह गया है। 10 दिन पहले चकेरी में हुई लूट एंड शूट की वारदात में अभी तक बदमाशों को पकडऩा तो दूर एक फुटेज भी पुलिस को नहीं मिला है। इसी तरह के शहर के आधा दर्जन मामले जिनमें महीनों बाद भी पुलिस वर्कआउट नहीं कर पाई है, उन्हें अब एसटीएफ हैंडल करेगी। ऐसे में पीडि़त परिवारों को एक बार फिर जल्द न्याय की उम्मीद जगी है।
----------------
वो बड़ी वारदात जिनमें पुलिस खाली हाथ
1. थाना- सचेंडी, 23 दिसंबर 2022
बैंक से उड़ाए 94 लाख के जेवर
सचेंडी थानाक्षेत्र में एसबीआई की भौंती शाखा के स्ट्रांग रूम में आठ फीट लंबी सुरंग खोदकर चोरों ने बैंक का गोल्ड वॉल्ट तोडक़र उसमें रखे 94 लाख के जेवरात पार कर दिए। पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने पड़ताल की। बैंक के सीसीटीवी कैमरों में भी चोर कैद नहीं हुएं। खाली प्लॉट में उगी झाडिय़ों के बीच तीन मीटर गहरी और आठ फीट लंबी सुरंग खोद चोर सीधे बैंक के स्ट्रांग रूम में दाखिल हुए। वारदात को पांच महीने बीत चुके हैं लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। सूत्रों की मानें तो पुलिस मामले में हथियार डाल चुकी है।
क्या कहती है पुलिस : खुलासे में कई टीमें लगी हैैं। इम्पार्टेंट क्लू भी मिले हैैं, जल्द ही वारदात का खुलासा होगा।
-------------------

2. थाना चकेरी, 10 मई 2023
लूटा, गोली मारी और फरार हो गए

चकेरी, चंद्रनगर निवासी संजय गौड़ की गांधी ग्राम में रामा आयरन ट्रेडर्स है। शाम को वह अपनी दुकान पर बैठे थे। ब्लैक अपाचे बाइक से तीन शातिर आए। सभी के हाथ में पिस्टल थी। एक ने धमकाते हुए दो फायर किए, जिससे कर्मचारी इधर उधर हो गए। दुकान के कैश बॉक्स के पास पहुंचते ही सीधे रुपये उठाकर बैग में रखे और निकल पड़े। संजय ने रोकने की कोशिश की तो एक लुटेरे ने उन पर फायर कर दिया। पुलिस और परिजन संजय को लेकर अस्पताल लाए, जहां उनकी कुछ देर बाद मौत हो गई। मौके पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पुलिस को चेतावनी दी थी कि जल्द खुलासा न हुआ तो नतीजा ठीक नहीं होगा। वारदात को 10 दिन बीत चुके हैैं। पुलिस अब तक खाली हाथ है।

संदिग्ध सूत्रधार पकड़ा गया था, उससे कुछ जानकारी नहीं मिली है। टीमें कुछ और लाइन पर काम कर रही हैैं, जल्दी खुलासा होगा।
बीपी जोगदण्ड, पुलिस कमिश्नर कानपुर
-----------

3. थाना बिधनू, 15 मई 2023
सिर्फ लोकेशन मिल रही हत्यारे नहीं
बिधनू के दीनदयालपुरम केडीए कालोनी में युवक ने प्रेमिका के साथ मिलकर ताऊ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमिका के साथ फरार हो गया। सुबह बिजलीकर्मी मीटर रीडिंग लेने आया तो जानकारी हुई। हत्यारोपी कृष्णा और उसकी प्रेमिका की लोकेशन हरदोई में मिलने के बाद पुलिस वहां भेजी गई। हरदोई के बाद लोकेशन मुरादाबाद और दिल्ली की मिली लेकिन आरोपी कृष्णा पुलिस के हाथ नहीं लगा।
हत्यारोपी कृष्णा और उसकी प्रेमिका की तलाश की जा रही है, सर्विलांस टीम भी लगी है। जल्द गिरफ्तारी होगी।
दिनेश कुमार शुक्ल, एसीपी घाटमपुर
-------------------
4. थाना बिधनू , 13 नवंबर 2022
डीप फ्रीजर में मिला शव, हत्यारे गायब
बिधनू के खड़ेसर गांव में 55 साल के कुबेर सिंह की हत्या कर शव डीप फ्रीजर में पैक कर रख दिया गया था। कई दिन से बेटी कॉल कर रही थी। कॉल पिक न होने पर उसने रिश्तेदार को कॉल की। रिश्तेदार ने आकर देखा तो शव फ्रीजर में मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम को भेजा। सनसनी फैलाने वाली वारदात के 6 महीने से ज्यादा हो गए लेकिन खुलासा न हो सका। सर्विलांस टीम को भी कई नंबर मिले, पूछताछ की गई लेकिन पुलिस को असली कातिल तक पहुंचने में कामयाबी नहीं मिली। पुलिस भी अब सिर्फ खानापूर्ति कर रही है।
बयान : अभी मामले में न तो चार्जशीट लगी है और न ही फाइनल रिपोर्ट, पुलिस जांच कर रही है।
एसटीएफ ने किया टेकओवर
चारों मामलों में हत्यारोपियों की जानकारी देने वाले या उन्हें पकड़वाने वाले को ईनाम का एलान पहले ही किया जा चुका था। चारों ही मामलों में ईनाम बढ़ाया जा चुका है। पुलिस मैनुअल के मुताबिक जिन संगीन मामलों में 20 हजार से ज्यादा ईनाम हो जाएगा, उसे एसटीएफ टेकओवर कर लेगी, लिहाजा इन चार मामलों को भी एसटीएफ ने टेकओवर कर लिया है। जिला पुलिस के साथ एसटीएफ भी जांच में जुटी है। जल्द ही वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।