कानपुर(ब्यूरो)। बिल्हौर के ककवन थानाक्षेत्र स्थित नहर पुल के पास पीआरवी-451 गाड़ी अपने प्वाइंट पर खड़ी थी। अचानक कॉल आने पर ड्राइवर ने गाड़ी बैक कर सडक़ पर लाने की कोशिश की। इसी दौरान ड्राइवर ने पीआरवी से नियंत्रण खो दिया। जिससे पीआरवी नहर में जा घुसी। पीआरवी सवार दोनों पुलिस कर्मियों ने निकलने की कोशिश की लेकिन सफल न हो पाए। शोर सुनकर और पीआरवी को नहर में डूबता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला।
क्रेन से निकलवाई पीआरवी
पुलिस के मुताबिक पीआरवी-451 में तैनात हेड कांस्टेबल बृजेंद्र सिंह और होमगार्ड तैनात थे। उनका ड्यूटी प्वाइंट नहर के पास था। इसी दौरान किसी इवेंट की सूचना मिलने पर ड्राइवर गाड़ी बैक करने लगा। अचानक अनियंत्रित होकर पीआरवी नहर में घुस गई। लोगों ने दोनों को बताया और थाने को सूचना दी। मौके पर इंस्पेक्टर बिल्हौर बृजमोहन सिंह पुलिस की टीम के साथ पहुंचे और लोगों से हादसे की जानकारी ली। क्रेन बुलवाकर गाड़ी निकलवाई गई। स्थानीय लोगों की सक्रियता के चलते जान माल का नुकसान होने से बच गया।