कानपुर (ब्यूरो)। ट्रैफिक जाम इस शहर के लिए और न शहरवासियों के लिए कोई नई समस्या है। कानपुराइट्स तो इसे अब अपने जीवन का हिस्सा मान चुके हैं। लाखों लोगों का रोजाना इस समस्या से सामना होता है जबकि पुलिस इससे निपटने के लिए सिर्फ कागजी दावे करती रहती है। मंगलवार को पुलिस के इन कागजी दावों की हकीकत भी सामने आ गई। जब नॉमिनेशन जुलूस के कारण वीाआईपी रोड पर भीषण जाम लग गया और पुलस कमिश्नर खुद जाम में फंस गए। काफी देर तक जाम खुलता न देख उनकी गाड़ी को लंबी दूरी तय करते हुए दूसरे रास्ते से घर ले जाना पड़ा। ऐसे में कानपुराइट्स का ये कहना लाजिमी है, साहब आप तो पहली बार फंसे हैं, हम तो रोजाना ये सब झेलते हैं और हमें इससे निकालने के लिए भी कोई नहीं आता है।
वीआईपी रोड हो गई पैक
लोकसभा चुनावा के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन चल रहे हैं। नामांकन से पहले प्रत्याशी जुलूस के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इस जुलूस के चक्कर में भीषण जाम लग रहा है। नॉमिनेशन जुलूसों के कारण जाम से बचाने के ट्रैफिक पुलिस के दावे ट्यूजडे को फिर फेल हो गए। ट्यूजडे को नामांकन जुलूस उठते ही वीआईपी रोड ओवरलोड हो गया, जिससे जाम लग गया। कुछ ही देर में हालात और बिगड़ते चले गए। लालइमली, ग्वालटोली रोड भी जाम के घेरे में आ गई। लोगों की गाडिय़ां भी फंस गई। जाम में फंसे स्कूली वाहनों में सवार बच्चे बेहाल हो गए। जाम से पुलिस कमिश्नर भी नहीं बच सके।
जुलूस के साथ स्कूलों की छुट्टी
दोपहर का लगभग डेढ़ बजे का समय पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार अपने ऑफिस से डेली रूटीन निपटाने के बाद कमांड ऑफिस की ओर चले थे। इसी बीच एमजी, हडर्ड और सीलिंग हाउस स्कूल की छुट्टïी हो गई। सड़क पर पैरेंट्स की गाडिय़ां, स्कूल से बच्चों को घर पहुंचाने वाले व्हीकल्स। कुल मिलाकर टू और फोर व्हीलर्स के बेतरतीब चाल से जाम के हालात बन गए। इस जाम से बचते बचाते पुलिस कमिश्नर का एस्कॉर्ट उन्हें लेकर कर्नलगंज थाने से ग्वालटोली होते हुए कमाण्ड ऑफिस की तरफ निकला। चुन्नीगंज चौराहा पार करते ही एस्कॉर्ट और पुलिस कमिश्नर की गाड़ी जाम में फंस गई।
रेंगते हुए ग्वालटोली तक
इस दौरान 1:40 बजे थे, जाम देख एस्कॉर्ट में तैनात पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में वे गाड़ी से निकल कर दौड़ पड़े। ग्वालटोली चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जब कमांडर को जाम में फंसा देखा तो पसीना छोड़ दिया। किसी तरह से पुलिस कमिश्नर की गाड़ी रेंगते रेंगते दूसरी साइड से होते हुए ग्वालटोली चौराहे तक पहुंच गई। इसके बाद कमांड ऑफिस की तरफ लगे जाम को हटवाया गया। 1.57 बजे ग्वालटोली और 2.05 बजे कमाण्डर कमाण्ड ऑफिस के अंदर दाखिल हो सके।
रैना मार्केट से एडीजी आवास तक
सेट्रल जोन स्थित रैना मार्केट पर यूं तो जाम से निपटने के सारे इंतजाम थे लेकिन पुलिस के ये सारे इंतजाम नाकाफी तब साबित हुए जब अकबरपुर से सपा प्रत्याशी राजा राम पाल का जुलूस आया। जुलूस में शामिल युवा न सिर्फ जमकर हुड़दंग कर रहे थे बल्कि वाहनों की बेतरतीब चाल से चौराहा और सड़क पूरी तरह से जाम हो गई। दूसरी तरफ से ट्रैफिक निकाला गया तो उस तरफ भी पेट्रोल पंप तक जाम लग गया। इधर उधर की गलियों से निकलने की वजह से जाम लगातार बढ़ता ही चला गया।
ट्रैफिक कंट्रोल के लिए डीसीपी ने मांगी पब्लिक से हेल्प
शहर में लगातार लग रहे जाम को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने दोपहर बाद मीडिया बाइट जारी करते हुए एक अपील की। कहा कि ट्रैफिक ड्यूटी मेें लगे कांस्टेबल और होमगार्ड इलेक्शन ड्यूटी पर गए हैैं। जिसकी वजह से शहर में ट्रैफिक कंट्रोल करने वाला कोई नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील कि वे अपने समय से दो-चार घंटे का समय निकालें और ट्रैफिक खुलवाने में न सिर्फ ट्रैफिक पुलिस कर्मी की हेल्प करें बल्कि ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए पुलिस वॉलंटियर बनकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कहा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस लाइन का हेल्पलाइन नंबर 9305104387 जारी किया।