- पकड़े गए युवक पर तमंचा लगाने की बात कहते सुनाई दे रहे दरोगा

>kanpur@inext.co.in

kanpur : काकादेव में पुलिस ने ट्यूजडे को चेकिंग के दौरान दो लोगों को पकड़ा था। पुलिस से बचने के लिए वे भागे, पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के पास पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों शातिरों के पास से तमंचा और देसी बम बरामद हुआ था। बीजेपी विधायक के घर के पास दोनों का पकड़ा जाना महज एक इत्तिफाक था। जांच में पता चला कि दोनों का कल्याणपुर में किसी से विवाद हो गया था। दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया। दो दिन बाद थर्सडे को एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें चौकी के अंदर सब इंस्पेक्टर रिपोर्ट में तमंचा लगाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। (हालांकि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)। वीडियो में दरोगा का साफ ये कहते सुनाई दे रहा है कि दूसरा लगाएंगे, ये ठीक नहीं है। इसी बीच कुछ और लोगों की बातें भी सुनाई दे रही हैं कि अरे साहब ये ठीक है। हथियार कभी खाली नहीं होता। देखते ही देखते ये वीडियो अधिकारियों के पास भी पहुंच गया। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की जांच एसीपी वेस्ट को सौंपी गई है।

एक वीडियो जानकारी में आया है। जिस पर अपर पुलिस आयुक्त (वेस्ट) अभिषेक अग्रवाल को जांच दी गई है। प्रथम दृष्टया वीडियो में एडिटिंग दिख रही है। जांच शुरू कर दी गई है।

-असीम अरुण, पुलिस कमिश्नर, कानपुर।