कानपुर (ब्यूरो) एसपी आउटर अजीत सिन्हा ने बताया कि नेपाल से बिहार के रास्ते शहर में चरस और दूसरे नशीले पदार्थ लाए जाने की खबरें मिल रही थीं। इन नशीले पदार्थों की तस्करी को चमनगंज के खच्चर गिरोह के शातिर अंजाम दे रहे हैैं। सूचना पर पुलिस टीम अलर्ट हो गई और गिरोह के शातिरों की सुरागकसी शुरू कर दी। सीओ घाटमपुर को इस दौरान जानकारी हुई कि खच्चर गैैंग का शातिर बिधनू के रास्ते स्कूटी से चरस लेकर शहर आ रहा है।
बेरीकेडिंग लगाकर घेराबंदी
पुलिस की एक टीम ने घेराबंदी करते हुए साढ़ रोड पर बेरीकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू की। टिकरिया मोड़ पर संदिग्ध स्कूटी दिखाई दी। रोक कर तलाशी ली गई तो स्कूटी से 5 किलो 340 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई गई। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम वसीम अंसारी निवासी चमनगंज बताया। वसीम के खिलाफ कमिश्नरेट और आउटर इलाके के कई थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैैं।
बिधनू नहर पुल के पास
एसपी आउटर ने बताया कि नशीले पदार्थ की बरामदगी करने में लगी दूसरी टीम को बिधनू नहर पुल के पास सफलता मिली। चेकिंग के दौरान शक होने पर पुलिस ने एक बाइक सवार को रोका। उसके पास से 12 किलो 740 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजन नट निवासी माखी उन्नाव बताया। राजन ने बताया कि वह गांजा लेकर शहर के तमाम हुक्का बारों में सप्लाई करता है।