कानपुर(ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन और साल के सबसे बड़े त्योहार दीवाली को लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर खुफिया एजेंसियां तक अलर्ट हो गई हैं। दरअसल पीएफआई समेत कई प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े लोगों की लगातार गिरफ्तारी से आतंकी संगठनों में बौखलाहट है और वो बदला लेने की फिराक में हैं। जिसकी सुगबुगाहट सुरक्षा एजेंसियों को हो गई है। एजेंसियों ने इसे लेकर फेस्टिवल सीजन में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके बाद सीनियर ऑफिसर्स ने शहर की नाकेबंदी शुरू कर दी है। मुख्य बाजारों में त्योहार के दौरान अर्ध सैनिक बल और पीएसी की तैनाती के निर्देश दिए हैैं। साथ ही इनके ड्यूटी प्वाइंट्स भी निर्धारित कर दिए हैैं।


घनी आबादी वाले एरिया
फेस्टिव सीजन में आतंकियों के राडार पर भीड़-भाड़ वाले इलाके हैं। स्थानीय स्तर पर एरिया डोमिनेशन स्कीम जारी कर दी है। जिसके तहत स्थानीय पुलिस अधिकारी अद्र्धसैनिक बल और पीएसी के साथ गश्त करेंगे। होटल, धर्मशाला और लॉज में रुकने वाले लोगों की जानकारी थाना पुलिस को होनी जरूरी है। स्थानीय खुफिया इकाई के जवान भी बाजारों में मुस्तैद रहेंगे। कानपुर कमिश्नरेट की स्पेशल स्नाइपर टीम मेन बाजारों में हाईटेक वेपंस के साथ एक्टिव रहेगी। किसी भी संदिग्ध के मिलने पर थाने के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर में जो विदेशी रह रहे हैं, उन पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। सांप्रदायिक मामलों में जो लोग जेल गए थे और जमानत पर छूटकर आ गए हैैं। उनकी सुरागरसी भी पुलिस ने शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर निगरानी
सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैैं, माहौल बिगाडऩे वाला भाषण या कोई कमेंट या फिर अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। कोई भी व्यक्ति खुले या फिर मकानों की छतों पर ईंट, पत्थर, बोतल, ज्वलनशील पदार्थ या फिर विस्फोटक सामग्री जमा करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानपुर कमिश्नरेट की सीमा के अंदर कोई भी व्यक्ति अनुचित मुद्रण या प्रकाशन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साइबर कैफे वालों को भी सख्त हिदायत दी गई है। किसी भी बाहरी व्यक्ति जिसके पास कोई पहचान पत्र नहीं होगा उसे इंटरनेट का इस्तेमाल करने नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही रजिस्टर मेंटेन करने की चेतावनी दी गई है।

चुनौतियों से निपटने की तैयारी
-स्थानीय स्तर पर एरिया डोमिनेशन स्कीम जारी
-अर्धसैनिक बलों की बाजार में होगी तैनाती
-स्थानीय पुलिस और पीएसी के साथ गश्त करेंगे
-होटल, धर्मशाला और लॉज पर भी रहेगी नजर
-रुकने वाले हर शख्स की जानकारी पुलिस को देनी होगी
-स्थानीय खुफिया इकाई के जवान भी बाजारों में मुस्तैद रहेंगे
-स्नाइपर टीम भी हाईटेक वेपंस के साथ एक्टिव रहेगी
-शहर में जो विदेशी रह रहे हैं, उन पर पुलिस की पैनी निगाह

-------------------------
फेस्टिवल पर किसी भी तरह की परेशानी न हो और सभी लोग खुशी से फेस्टिवल मनाएं। इसके लिए सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है।
बीपी जोगदण्ड, पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर
-----------