कानपुर(ब्यूरो)। भारत सरकार की ओर से बेरोजगार मजदूर परिवारों की मदद के लिए चलाई गई ई-श्रम कार्ड योजना में शातिरों ने सेंध लगाकर कई गरीब परिवारों की गाढ़ी कमाई उड़ा दी। एसपी आउटर को जब इसकी शिकायत मिली तो उन्होंने गैंग का खुलासा करने के टीम बनाई। एक्शन मोड में आई सजेती पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में जालसाजी का सामान बरामद किया गया है।

इस प्रकार करते थे ठगी
भोले-भाले लोगों से उनका श्रम कार्ड, आधार कार्ड बनवाने के नाम पर बॉयोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवा कर मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से धोखाधड़ी करके उनके बैंक खातों से पैसा निकाल लिया जाता है। पकड़े गए शातिरों का एक संगठित गिरोह है।

शातिर हैं दबोचे गये अभियुक्त
एसपी आउटर ने बताया कि ई-श्रम कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिसमें पहले अभियुक्त की पहचान सर्वोदय नगर कटरी पीपर खेरा थाना गंगाघाट निवासी आर्यन पाण्डेय उर्फ रामजी और मंशाखेडा थाना शुक्लागंज उन्नाव निवासी हर्ष उर्फ पुत्तू सिंह लोधी के रूप में हुई। आर्यन पाण्डेय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। पूछताछ में उसने बताया कि तैयारी के लिये पैसे नहीं थे। इसलिये यह काम शुरू किया। दूसरा अभियुक्त हर्ष उर्फ पुत्तू सिंह लोधी खेती किसानी करता है। दोनों ने यह ठगी का धंधा एक अन्य अभियुक्त से सीखा था, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। बीते करीब तीन महीने से अभियुक्त ठगी के इस धंधे में लिप्त थे और कई लोगों को चूना लगा चुके हैैं। पुलिस ठगी के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।

मिला जालसाजी का सामान
एक बायोमैट्रिक मशीन, दो मोबाइल स्क्रीन टच, 03 फर्जी श्रम कार्ड व दो आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड फेडरल बैंक व एक मोटर साइकिल

ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के प्रमुख फायदे
- भारत सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
- ई-श्रमिक 1000 रुपया भत्ता महीना
- ई-श्रम कार्ड धारक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा
- सरकार की श्रमिकों के लिए लाई जाने वाली किसी भी सुविधा का सीधा लाभ
- भविष्य में पेंशन की सुविधा मिल सकती है, स्वास्थ्य इलाज में आर्थिक सहायता
- गर्भवती को अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए उचित सुविधा दी जाएगी
- मकान निर्माण में सहायता के तौर पर धनराशि दी जाएगी
- बच्चे की पढ़ाई में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
- केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा